जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, फुटबॉल क्लब आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• सेबेस्टियन कुर्ज हाल ही में इस देश के सबसे युवा चांसलर बने – ऑस्ट्रिया
• वह राज्य जहां हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन किया – दिल्ली
• हाल ही में जिस फुटबॉल क्लब ने 15 अक्टूबर 2017 को दसवीं बार गवर्नर गोल्ड कप जीता है- मोहन बागान
• जिस राज्य को साउथ रीजनल क्रिकेट फॉर ब्लाइंड टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया गया है- आंध्र प्रदेश
• जिस दिग्गज निर्माता को 15 अक्टूबर 2017 को मोशन पिक्चर अकैडमी के द्वारा बोर्ड से निलंबित किया गया है- हार्वी वाइंस्टीन
• शर्म-अल-शेख में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगियता में भारत की जिस खिलाड़ी ने मिस्र में जूनियर एंड कैडेट टेबल टेनिस ओपन में तीन स्वर्ण पदक जीते- सेलेना सेल्वाकुमार
• जिस देश में चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री सहित राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं व सीनेट के 261 सांसदों और विधायकों को निलंबित कर दिया- पाकिस्तान
• वह देश जहां हाल ही में हुए ट्रक विस्फोट हमले में 300 से अधिक लोग मारे गये – सोमालिया
• इन्हें हाल ही में तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया – बनवारी लाल पुरोहित
• इन्हें हाल ही में मेघालय के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया – गंगा प्रसाद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation