जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में स्पष्ट किया कि लांच के एक माह के भीतर जिस योजना का लाभ एक लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं- आयुष्मान भारत योजना
• भारत ने जिस देश से आयातित इस्पात की चुनिंदा किस्मों पर पांच साल के लिये 185.51 डॉलर प्रति टन तक का डंपिंगरोधी शुल्क लगाया है- चीन
• वह देश जिसके विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारतीय मूल की अमेरिकी महिला को ह्यूस्टन में मानव तस्करी से लड़ने में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- अमेरिका
• जिस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने 21 अक्टूबर 2018 को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में रजत पदक जीता- साइना नेहवाल
• वह भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जिसने 20 अक्टूबर 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की- प्रवीण कुमार
• अमेरिका और जिस देश ने द्विपक्षीय हवाई अभ्यास “कोप इंडिया” में जापान को शामिल करने पर सहमती प्रकट की है- भारत
• वह स्थान जहां दशहरा देख रहे लोगों पर ट्रेन चढ़ने के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई – अमृतसर
• गोवा से मुंबई के बीच आरंभ किये गये देश के पहले डोमेस्टिक क्रूज़ का नाम है – आंग्रिया
• वह देश जिसके साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आईएनएफ संधि समाप्त करने की घोषणा की है – रूस
• वह संस्था जिसने हाल ही में जल शोधन प्रणाली ‘ओनीर’ का विकास किया है - CSIR
• वह देश जिसने हाल ही में 2020 तक अपना 'कृत्रिम चंद्रमा' लॉन्च करने की घोषणा की – चीन
• वह स्थान जहां हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया – नई दिल्ली
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
यह भी पढ़ें: सितंबर 2018 के टॉप 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation