जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें महिला वर्ल्ड हॉर्स रेसिंग चैंपियनशिप, राज्यसभा की सदस्यता आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह देश जो 2018 में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस विश्वकप की मेजबानी करेगा – इंग्लैंड
• इन्हें हाल ही में इनफ़ोसिस का कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया – नंदन निलेकणी
• भारत और जिस देश के बीच मादक पदार्थों की मांग में कमी और अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु समझौता हुआ- नेपाल
• जिस राज्य में भरतपुर और धौलपुर के जाटों को ओबीसी में आरक्षण प्रदान किया गया है- राजस्थान
• नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने हाल ही में जिस अभियान को शुरू किया- मेंटर इंडिया
• जिस राज्य ने क्लाउड सीडिंग परियोजना वर्षाधारे की शुरूआत की है- कर्नाटक
• जिस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पहली लोकसभा के सदस्य रहे रिशांग किशिंग का निधन हो गया- मणिपुर
• मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाले याचिकाकर्त्ता दो लोगों पर सुप्रीम कोर्ट ने जितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया- 10-10 लाख रुपये
• फोर्ब्स द्वारा जारी टॉप-100 टेक लिस्ट में बिल गेट्स नंबर एक पर हैं, वह जिस कंपनी के फाउंडर हैं- माइक्रोसॉफ्ट
• भारतीय महिला एथलीट ने 29वें विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीत लिया, महिला एथलीट का नाम है- संजीवनी जाधव
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मेची नदी पर नये पुल के निर्माण मंजूरी प्रदान की, यह नदी जिन दो देशों की सीमा पर बहती है- भारत- नेपाल
• सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है, यह संविधान की जिस के तहत आता है- धारा 21 (जीने के अधिकार)
• हाल ही में वर्ल्ड हॉर्स रेसिंग चैंपियनशिप में इस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता – गिना शुमाकर
• हाल ही में बीजेपी की इस मंत्री एवं पार्टी प्रमुख अमित शाह ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण की – स्मृति इरानी
• भारत और नेपाल ने हाल ही में इतने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए – आठ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation