जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- वियतनाम में आयोजित बीच खेलों में भारत की महिला बीच (beach) कबड्डी टीम ने पांचवें एशियाई बीच (beach) खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. यह देश के लिए हाल ही में जो स्वर्ण पदक है- पहला
- हाल ही में जिसको पीटीआई का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया जो मनोरमा प्रबंधन के सदस्य भी हैं- रियाद मैथ्यू
- बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जाने-माने बांग्ला कवि, नाटककार और निबंध लेखक का निधन हो गया, उनका जो नाम है- सैयद शमसूल हक
- 9-10 नवम्बर 2016 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होने वाला किस नम्बर का सार्क शिखर सम्मेलन है. जिसका सार्क के आठ सदस्य देशों में से चार देशों ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया- 19 वां
- आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों के लिये जारी ताजा विश्व रैंकिंग में आर अश्विन जिस स्थान पर पहुंच गये- दूसरे
- भारत ने पाकिस्तान को विश्व व्यापार संगठन के शुल्क और व्यापार पर सामान्य समझौते के अंतर्गत विशेष तरजीह वाले राष्ट्र यानि मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा जब दिया- 1996
- भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने जिस खिलाड़ी को टेबल टेनिस का मुख्य कोच नियुक्त किया- मैसिमो कॉस्टेंटिनी
- विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व की जितने प्रतिशत जनसंख्या प्रदूषित वायु में सांस लेने को मजबूर है- 92 प्रतिशत
- पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर का नाम जो ऑस्ट्रेलियन रूल्स के फुटबॉल खिलाड़ी भी रहे तथा उनका 28 सितंबर 2016 को निधन हो गया- मैक्स वॉकर
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 28 सितंबर 2016 को कोलकाता स्थित जिस सार्वजनिक उपक्रम को बंद करने का निर्णय लिया- हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड
- विश्व भर में 29 सितंबर 2016 को मनाये गये विश्व समुद्रीय दिवस का जो विषय था- नौका परिवहन: विश्व के लिए अपरिहार्य
- भारतीय सेना द्वारा उरी हमले के जवाब में 28 सितंबर 2016 को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर किये गये सैन्य अभियान को जिस नाम से जाना जाता है- सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन
- फीफा अंडर-17 विश्व कप निम्नलिखित में से जिस देश में आयोजित कराया जा रहा है- भारत
- न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के जिस शहर को देश का सबसे अमीर शहर घोषित किया गया- मुंबई
- हरियाणा राज्यसभा चुनावों में हुई इंक कंट्रोवर्सी के मामले में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने जिस रिटर्निंग ऑफिसर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए - आर के नांदल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation