करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विक्रम साराभाई बाल नवोन्मेष केंद्र और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा आदि को सम्मलित किया गया है.
• भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक ने ‘किसान नवोन्मेष कोष’ की स्थापना जिस शहर में करने की घोषणा की है- नई दिल्ली
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में विक्रम साराभाई बाल नवोन्मेष केंद्र की स्थापना की घोषणा की है- गुजरात
• ईरान ने हाल ही में जिस देश में स्थिति अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है- इराक
• पाकिस्तान की संसद ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को जितने वर्ष का सेवा विस्तार देने हेतु बिल पारित कर दिया है- तीन वर्ष
• भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया और मोरक्को समेत जितने देशों के राजनयिक हाल ही में दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंचे-16
• प्रवासी भारतीय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-09 जनवरी
• केंद्र सरकार ने जितने पूर्वोत्तर राज्यों का प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड बनाने के लिए इन्द्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड को 5059 करोड़ का पूंजीगत अनुदान मंजूर किया है-8
• भारतीय मूल की जिस लेखिका को हाल ही में यूके चिल्ड्रेन बुक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- जसबिन्दर बिलान
• नासा के उपग्रह TESS ने हाल ही में पृथ्वी के आकार के जिस गृह की खोज की है जिसपर जीवन की संभावनाएं भी जताई गई हैं- TOI 700 d
• फोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी की गई ‘20 people to watch in the 2020s’ सूची में जिस भारतीय को जगह नहीं मिली है- नरेंद्र मोदी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation