जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह देश जहां हाल ही में राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक अर्थात चोगम का आयोजन किया गया – ब्रिटेन
• वह देश जिसने 1 मई से पाकिस्तान के राजनयिकों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है – अमेरिका
• सरकार द्वारा की गई की गई घोषणा के अनुसार इस एक्ट के तहत 12 साल तक के बच्चे से रेप पर फांसी की सज़ा तय की जाएगी – पोक्सो
• वह देश जहां 83 साल के वाल्टर मूडी को बम धमाके और हत्या करने के दोष में फांसी की सज़ा दी गई – अमेरिका
• फॉर्च्यून की वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट लीडर्स ऑफ 2018 सूची में मुकेश अंबानी का स्थान है – 24वां
• वह सार्वजनिक संगठन जो सरकारी बैंक सूचना का अधिकार (आरटीआई) आवेदन रद्द करने में सबसे आगे हैं – सार्वजनिक बैंक
• अफ़्रीकी देश स्वाज़ीलैंड ने अपना नाम बदलकर यह रखने की घोषणा की - द किंगडम ऑफ इस्वातिनी
• वह राज्य जिसे सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य् पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया – मध्य प्रदेश
• वह देश जिसने वहां पर हुए भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर भारत से माफ़ी मांगी – ब्रिटेन
• वह देश जिसने हाल ही में घोषणा की कि उनके देश के जहाज विवादित दक्षिणी चीन सागर से होकर गुजरेंगे – ऑस्ट्रेलिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation