करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें कोरोना वायरस महामारी और जैव प्रौद्योगिकी विभाग आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्र सरकार ने स्थिति का आकलन करने और COVID-19 की प्रभावी ढंग से रोकथाम के लिए जितने अंतर-मंत्रालयीय टीमों का गठन किया-6
• जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने जितने कंपनियों को चुना है, जिन्हें कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा-3
• हाल ही में गोदावरी नदी घाटी क्षेत्र में निवास करने वाली आदिवासी आबादी के बीच COVID-19 परीक्षण करने के लिये जिस राज्य सरकार को निर्देश देने के लिये सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है- आंध्र प्रदेश
• देश में ऐसा पहला ग्रीन राज्य जो है जिसमें कोरोनो वायरस के मामले नहीं हैं- गोवा
• वह कंपनी जिसने दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘टॉकबैक’ कीबोर्ड विकसित किया है-गूगल
• सिविल सेवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 अप्रैल
• जिस देश ने भारत द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में किये गये बदलाव को डब्ल्यूटीओ के सिद्धांतों का उल्लंघन करार दिया- चीन
• आरबीआई ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही के शेष भाग के लिए अग्रिम सीमा को 1.2 लाख करोड़ रुपये से जितने लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की-2 लाख करोड़ रुपये
• हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव जिसे नियुक्त किया गया है- कपिल देव त्रिपाठी
• सड़क परिवहन मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर ढाबों और ट्रक की मरम्मत की दुकानों की सूची के लिए जिस लिंक की शुरुआत की है- डैशबोर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation