जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• केंद्र सरकार ने अपनी सफल ‘ई-वीजा’ योजना से जितने करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है-1,400 करोड़ रुपये
• जिस खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक (144) कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए- महेंद्र सिंह धोनी
• जिस राज्य सरकार ने निपा वायरस से 10 लोगों की मौत के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है- केरल सरकार
• त्रिपुरा सरकार ने पुलिस विभाग में सभी स्तरों पर महिलाओं के लिए जितने प्रतिशत पदों को आरक्षित करने का फैसला किया है-10%
• जिस राज्य के छिंदवाड़ा ज़िले में वर्ष 2007 में शुरू की गई 'अरुणोदय गुल्लक योजना' के तहत 26 बैंक शाखाओं में 6 हज़ार बच्चे 1 करोड़ रुपये जमा करा चुके हैं- मध्य प्रदेश
• जिस देश ने अमेरिका द्वारा स्टील और ऐल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में चुनौती दी है- भारत
• छत्तीसगढ़ में स्थानीय आदिवासियों को लेकर बनाई गई सीआरपीएफ की बटालियन का नाम – बस्तरिया
• वह देश जिसने चंद्रमा के अँधेरे हिस्से की खोज के लिए उपग्रह प्रक्षेपित किया – चीन
• इन्हें हाल ही में न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट में पहली महिला पगड़ी धारी सिख अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया – गुरसोच कौर
• अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू द्वारा जारी विश्व के सबसे अमीर देशों की सूची में भारत का स्थान है – छठा
• वह देश जिसने विश्व का पहला पानी पर तैरता परमाणु संयत्र लॉन्च किया – रूस
• हाल ही में ग्वाटेमाला ने इस देश में अपना दूतावास खोला है – यरुशलम
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation