करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें कोरोना वायरस महामारी और भारतीय बैडमिंटन संघ आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्रीय वित्त मंत्री ने 20 अप्रैल 2020 को नई दिल्ली में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिस बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 5वीं वार्षिक बैठक में भाग लिया- न्यू डेवलपमेंट बैंक
• हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने विदेशी निवेश से जुड़े संरक्षक बैंकों को जिस देश से आने वाले विदेशी निवेश की निगरानी में वृद्धि करने को कहा है- चीन
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री COVID-19 योद्धा कल्याण योजना लॉन्च की है- मध्य प्रदेश
• भारतीय बैडमिंटन संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने संयुक्त तौर पर 20 अप्रैल 2020 को जिस के नेतृत्व में ऑनलाइन कोच विकास कार्यक्रम की शुरुआत की है- पुलेला गोपीचंद
• वह राज्य सरकार जिसने मानसून से पहले राज्य में जल निकायों को गहरा करने के लिए ‘सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान’ के तीसरे संस्करण की शुरुआत की- गुजरात
• फेसबुक ने हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड में जितने फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की-9.99 फीसदी
• सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली स्येन लूंग ने देश में आंशिक प्रतिबंध जितने तारीख तक के लिए बढ़ा दिया है जो 4 मई को समाप्त होने वाला था-1 जून
• अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के जिस अमेरिकी नागरिक को शीर्ष विज्ञान बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है- सुदर्शनम बाबू
• पृथ्वी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-22 अप्रैल
• हाल ही में सीमा सड़क संगठन ने जिस राज्य के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले में सुबनसिरी नदी के ऊपर दापोरीजो में 430 फीट लंबे बैली पुल का उन्नयन किया- अरुणाचल प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation