जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिस राज्य सरकार ने भूमिगत पानी की कमी की जांच करने हेतु ‘पानी बचाओ पैसे कमाओ’ योजना शुरू की है- पंजाब सरकार
• नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस' जिस दिन मनाया जाता है-26 जून
• वह यूनिवर्सिटी जिसके शोधकर्ताओं द्वारा विश्व का सबसे छोटा कंप्यूटर विकसित किया गया है – मिशिगन यूनिवर्सिटी
• नौसेना अभ्यास ‘कोआर्डिनेट पेट्रोल’ का पहला संस्करण भारत और जिस देश के बीच किया जाएगा- बांग्लादेश
• भारत के इस पड़ोसी देश द्वारा अगले महीने स्वदेश निर्मित उपग्रह का प्रक्षेपण किया जायेगा – पाकिस्तान
• इन्हें बांग्लादेश के नये सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है – जनरल अजीज अहमद
• सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे की भारत यात्रा के दौरान भारत और सेशेल्स के मध्य किये गये समझौतों की संख्या – छह
• यूरोजोन के मंत्रियों ने जिस देश में चल रहे वित्तीय संकट के खत्म होने की घोषणा करते हुए कर्ज माफ करने की मंजूरी दे दी- ग्रीस
• वह कम्पनी जिसने हाल ही में रत्नागिरी रिफाइनरी विकसित किये जाने के लिए भारत के साथ अनुबंध किया गया है – सऊदी अरामको
• भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने वाले खिलाड़ी का क्या नाम है- आर. प्रागनानांधा
• अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच घरेलू उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के मकसद से ईरान के उद्योग, खनन और व्यापार मंत्रालय ने जितने वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है-1,339
• 'आईफा अवॉर्ड्स 2018' में जिस अभिनेता को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया- अनुपम खेर
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation