जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-टोक्यो ओलम्पिक और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने टोक्यो ओलम्पिक में 57 कोलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत पदक जीत लिया है?
a. रवि कुमार दहिया
b. सुशील कुमार
c. दीपक पूनिया
d. योगेश्वर दत्त
2.मोटोजीपी इंडिया के लिए कंपनी ने निम्न में से किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है?
a. सलमान खान
b. जॉन अब्राहम
c. आमिर खान
d. अजय देवगन
3.अमेरिका ने चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच किस देश को पहली बार हथियार बेचने को मंज़ूरी दे दी है?
a. भारत
b. पाकिस्तान
c. जापान
d. ताइवान
4.आईआईटी रुड़की ने किस राज्य के लिए भूकंप पूर्व चेतावनी (EEW) मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
a. बिहार
b. दिल्ली
c. उत्तराखंड
d. पंजाब
5.निम्न में से किस देश के पर्वतारोही शहरोज काशिफ दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 के शिखर पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं?
a. बांग्लादेश
b. पाकिस्तान
c. ईरान
d. इराक
6.आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने स्कूली शिक्षा के लिए ‘समग्र शिक्षा योजना’ (Samagra Shiksha Scheme) को अगले कितने वर्षों तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है?
a. दस वर्ष
b. सात वर्ष
c. चार वर्ष
d. पांच वर्ष
7.हाल ही में किस मंत्रालय ने ई-जेल परियोजना के लिये राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 99.49 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है?
a. गृह मंत्रालय
b. रक्षा मंत्रालय
c. वित्त मंत्रालय
d. स्वास्थ्य मंत्रालय
8.आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने 06 अगस्त 2021 को रिवर्स रेपो रेट को कितने प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया है?
a. 5.35 प्रतिशत
b. 3.35 प्रतिशत
c. 4.35 प्रतिशत
d. 2.35 प्रतिशत
उत्तर-
1.a. रवि कुमार दहिया
भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है. 05 अगस्त 2021 को 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में रवि दहिया को दूसरी वरीय रूस ओलंपिक समिति के पहलवान जावुर युगुऐव ने 7-4 से मात दी. गौरतलब है कि ओलंपिक में सिर्फ अभिनव बिंद्रा ही व्यक्तिगत स्पर्धा में अबतक भारत के लिए गोल्ड जीत पाए हैं. अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक (2008) के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में यह सुनहरी उपलब्धि हासिल की थी.
2.b. जॉन अब्राहम
यूरोस्पोर्ट इंडिया और डिस्कवरी प्लस ने मोटरस्पोर्ट्स प्रोग्रामिंग में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अपनी मोटरस्पोर्ट प्रॉपर्टी मोटो जीपी के लिए मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम को अपना इंडिया एम्बेसडर बनाया है. जॉन खुद भी मोटो जीपी एक फैन रहे हैं और अब वह यूरोस्पोर्ट के कैम्पेन के जरिए भारत में बड़ी संख्या में दर्शकों तक मोटो जीपी का प्रचार करते हुए दिखाई देंगे.
3.d. ताइवान
अमेरिका ने चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच ताइवान को पहली बार हथियार बेचने को मंज़ूरी दे दी है. अमेरिकी विदेश विभाग ने ताइवान को 750 अरब डॉलर के हथियार समझौते की मंज़ूरी दी. ताइवान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह निर्णय अमेरिकी सरकार की ताइवान के प्रति, प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अमेरिका ने यह फैसला ऐसे समय में किया है, जब चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ रहा है.
4.c. उत्तराखंड
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने उत्तराखंड के लिए भूकंप पूर्व चेतावनी (EEW) मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. Earthquake Early Warning Mobile App आपदा की शुरुआत के बारे में लोगों को सचेत करेगी. यह भूकंप की शुरुआत का पता लगा सकती है और राज्य में महत्वपूर्ण भूकंप आने से पहले चेतावनी जारी कर सकती है. यह मोबाइल ऐप प्रोजेक्ट उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित किया गया था.
5.b. पाकिस्तान
पाकिस्तानी पर्वतारोही शहरोज काशिफ दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 के शिखर पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं. लाहौर के शहरोज काशिफ ने बोतलबंद ऑक्सीजन की मदद से 8,611 मीटर ऊंची चोटी को फतह करने की उपलब्धि हासिल की. शहरोज काशिफ से पहले, महान पर्वतारोही मुहम्मद अली सदपारा के बेटे साजिद सदपारा 20 साल की उम्र में K2 पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे. शहरोज काशिफ ने 17 साल की उम्र में दुनिया के 12वें सबसे ऊंचे पर्वत, 8,047 मीटर चौड़ी चोटी को भी फतह किया था.
6.d. पांच वर्ष
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने स्कूली शिक्षा के लिए ‘समग्र शिक्षा योजना’ (Samagra Shiksha Scheme) को अगले पांच वर्षों तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, यह योजना 1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2026 तक जारी रहेगी. यह योजना शिक्षक और प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करके स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर जोर देती है.
7.a. गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय (MHA) ने ई-जेल परियोजना के लिये राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 99.49 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है. इस परियोजना का उद्देश्य देश की जेलों के कामकाज का कम्प्यूटरीकरण करना है. इसे सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू कर दिया गया है. ई-जेल एप्लीकेशन को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है.
8.b. 3.35 प्रतिशत
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने शुक्रवार को रेपो रेट को 4% के निम्नतम स्तर पर और रिवर्स रेपो रेट को 3.35% पर बरकरार रखने का फैसला किया. जून 2021 में हुई एमपीसी की पिछली बैठक में भी रेट्स में कोई बदलाव नहीं किए गए थे. आरबीआई ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation