हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 02 जून 2020

Jun 2, 2020, 18:28 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –भारतीय कुश्ती महासंघ और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs in Hindi
Current Affairs in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –भारतीय कुश्ती महासंघ और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.हाल ही में किस देश ने दक्षिण कोरिया में अमेरिका की ‘थाड’ मिसाइल रक्षा प्रणाली की मौजूदगी को लेकर पुनः आपत्ति दर्ज कराई है?
a. नेपाल
b. जापान
c. ईरान
d. चीन 

2.हाल ही में कैलिफोर्निया के सैन डियागो स्थित जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉर्पोरेशन के मुख्यालय का चीफ एग्जीक्यूटिव किसे नियुक्त किया गया है?
a. विवेक लाल
b. राहुल सचदेवा
c. मोहन त्यागी
d. अजय सेठी

3.चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 24 सीटों के लिए किस दिन मतदान कराने का फैसला किया है?
a. 25 जून
b. 25 जुलाई
c. 19 जून
d. 15 अगस्त

4.रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने हाल ही में किस अवार्ड के लिए अपना आवेदन भेजा है?
a. अर्जुन अवार्ड
b. खेल रत्न
c. द्रोणाचार्य पुरस्कार
d. ध्यानचंद पुरस्कार

5.भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
a. मोहन सेठी
b. अरुण सिंघल
c. राम त्यागी
d. विक्रम सचदेवा

6.केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत किस राज्य को 1,832 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं?
a. झारखंड
b. दिल्ली
c. पंजाब
d. बिहार

7.विश्व तंबाकू निषेध दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 31 मई
b. 25 जनवरी
c. 10 फरवरी
d. 15 मार्च

8.केरल की पहली महिला डीजीपी हाल ही में किसे नियुक्त किया गया?
a. आर श्रीलेखा
b. कोमल त्रिपाठी
c. प्रियंका सेठी
d. गगन सचदेवा

9.अश्विनी भाटिया को हाल ही में किस भारतीय बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
a. पीएनबी
b. आईओबी
c. एसबीआई
d. सीबीआई

10.भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पहलवान विनेश फोगाट का नाम किस अवार्ड के लिए भेजा है?
a. खेल रत्न
b. द्रोणाचार्य पुरस्कार
c. ध्यानचंद पुरस्कार
d. इनमें से कोई नहीं

उत्तर-

1.d. चीन
उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया में स्थित अमेरिकी बेस में इस मिसाइल रक्षा प्रणाली के नए संस्करण की तैनाती किये जाने की सूचना के बाद चीन ने यह आपत्ति दर्ज दर्ज कराई है. दक्षिण कोरिया ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि मिसाइलों की संख्या में वृद्धि नहीं की गई है. केवल उन्हें नए संस्करणों के साथ प्रतिस्थापित किया गया है. चीन ने वर्ष 2017 में ‘थाड’ के मद्देनज़र दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था को  प्रभावित किया था. 

2.a. विवेक लाल
विवेक लाल ने अप्रैल में ही अमेरिकी सुरक्षा व एयरोस्पेस दिग्गज लॉकहीड मार्टिन के एयरोनॉटिक्स स्ट्रैटजी एंड बिजनेस डेवलपमेंट के वाइस प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन कुछ ही सप्ताह बाद दुनिया के प्रीमियर ड्रोन निर्माता ने उन्हें नियुक्त कर लिया. विमानिकी व रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ विवेक लाल ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए लॉकहीड मार्टिन छोड़ने का फैसला लिया था. 

3.c. 19 जून
चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 24 सीटों के लिए 19 जून 2020 को मतदान कराने का फैसला किया है. इन 24 में 18 सीटों का चुनाव कोरोना (कोविड-19) महामारी के कारण टाल दिया गया था. इनमें से चार सीटें आंध्र प्रदेश से और गुजरात से चार सीटें, तीन सीटें मध्य प्रदेश से और राजस्थान से तीन सीटें, दो झारखंड से और एक-एक मणिपुर और मेघालय से हैं. चुनाव आयोग ने कोरोना की वजह से बने हालात को देखते हुए यह फैसला लिया था. विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से भी आयोग को इस तरह के सुझाव दिए गए थे.

4.a. अर्जुन अवार्ड
इस साल खेल सम्मान के लिए खेल संघ और बोर्ड अपने-अपने खिलाड़ियों को नाम इसके लिए नॉमिनेट कर रहे हैं. साक्षी मलिक एक भारतीय महिला पहलवान हैं. इन्होंने ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में हुए 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीती है. भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली वे पहली महिला पहलवान हैं. इन्होंने इससे पहले ग्लासगो में आयोजित 2014 के राष्ट्रमण्डल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता था.

5.b. अरुण सिंघल
अरुण सिंघल 1987 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं. वर्तमान में वे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव हैं. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इसी के साथ सरकार ने 1991 बैच के तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी एस. गोपालकृष्णन को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है.

6.d. बिहार
'जल जीवन मिशन' के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाने की सरकार की मंशा को पूरा करने में भूजल के मुकाबले सतह का पानी अहम भूमिका निभाएगा. आवंटित धन की मदद से, बिहार सरकार 50 लाख से अधिक घरों में नल कनेक्शन प्रदान करेगी. इस मिशन का लक्ष्य साल 2024 तक देश के सभी घरों में अच्छी गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध कराना है. इसे प्राप्त करने के लिए, भारत सरकार ने 3.6 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

7.a. 31 मई
31 मई को दुनिया भर में हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है. इस दिन तंबाकू या इसके उत्पादों के उपभोग पर रोक लगाने या इस्तेमाल को कम करने के लिए लोगों को जागरुक किया जाता है. पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से साल 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया.

8.a. आर श्रीलेखा
वह मौजूदा समय में एडिशनल डायरेक्ट्र जनरल ऑफ पुलिस है और जेल विभाग में तैनात हैं. कैबिनेट की साप्ताहित बैठक में उन्हें डीजीपी के पद पर प्रोन्नत करने का फैसला लिया गया. बता दें कि केरल पुलिस के दो डीजीपी इस 31 मई 2020 को सेवानिवृत्त हो गए हैं. हालांकि, श्रीलेखा को दो साल पहले ही डीजीपी का दर्जा मिल गया था लेकिन केंद्र केरल में केवल चार डीजीपी की ही अनुमति देता है. 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रीलेखा साल 1991 में पहली महिला पुलिस सुपरिटेंडेंट बनी थीं.

9.c. एसबीआई
बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों के शीर्ष-स्तरीय पद के लिए नियुक्ति की सिफारिश की है. बैंक बोर्ड ब्यूरो ने भारतीय स्टेट बैंक के अगले प्रबंध निदेशक के रूप में अश्विनी भाटिया की नियुक्ति की सिफारिश की. अश्विनी भाटिया वर्तमान में एसबीआई में उप-प्रबंध निदेशक हैं. अश्विनी भाटिया को पी के गुप्ता के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जो 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गये.

10.a. खेल रत्न
विनेश फोगाट इस समय 53 किलोग्राम भारवर्ग में विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. 2019 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत के साथ ही उन्होंने ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल कर लिया है. विनश फोगाट को ओलम्पिक खेलों में भारत की पदक की उम्मीद के तौर पर भी देखा जा रहा है. विनेश फोगाट महिला कुश्ती में 2014 राष्ट्रमण्डल खेल की स्वर्ण पदक विजेता हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News