जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-महात्मा गांधी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.निम्न में किस देश ने कोरोना की सिंगल डोज वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. रूस
d. भारत
2.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 10 से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है?
a. राजस्थान
b. पंजाब
c. तमिलनाडु
d. कर्नाटक
3.तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में निम्न में से किसने शपथ ली?
a. के. पलानीस्वामी
b. एमके स्टालिन
c. बनवारीलाल पुरोहित
d. सरदार उज्जल सिंह
4.आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने हाल ही में किस बैंक में प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के साथ रणनीतिक विनिवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है?
a. देना बैंक
b. पंजाब नेशनल बैंक
c. बैंक ऑफ बड़ौदा
d. आईडीबीआई बैंक
5.हाल ही में किस देश ने आस्ट्रेलिया से व्यापारिक समझौतों पर चल रही सभी गतिविधियों पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है?
a. नेपाल
b. भारत
c. चीन
d. रूस
6.निम्न में से किस देश ने 12-15 साल तक के बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है?
a. चीन
b. कनाडा
c. रूस
d. जापान
7.किस राज्य सरकार ने हाल ही में कोरोना रोगियों के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की है?
a. पंजाब
b. केरल
c. कर्नाटक
d. हरियाणा
8.महात्मा गांधी के किस पूर्व निजी सचिव का हाल ही में निधन हो गया है?
a. वी कल्याणम
b. राहुल सचदेवा
c. अनिल गांधी
d. कमल महाजन
उत्तर-
1.c. रूस
रूस ने कोरोना की सिंगल डोज वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है. इस वैक्सीन का नाम है स्पुतनिक लाइट और यह 79.4 प्रतिशत असरदार है. यह उसी स्पुतनिक फैमिली की नई वैक्सीन है, जिसका अभी यूरोप और अमेरिका को छोड़कर दुनिया के 60 देशों में इस्तेमाल हो रहा है. भारत भी स्पुतनिक V को मंजूरी दे चुका है.
2.a. राजस्थान
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान कर दिया है. सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक राज्य में 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई सुबह 5 बजे तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा. वहीं, 31 मई तक शादियों समारोह पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
3.b. एमके स्टालिन
डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने 07 मई 2021 को तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उन्हें चेन्नई में राजभवन में गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने पद की शपथ दिलवाई. उनके साथ साथ उनके कैबिनेट में आने वाले 33 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई है. पार्टी नेता दुरई मुरुगन ने जल संसाधन मंत्री के तौर पर शपथ ली है.
4.d. आईडीबीआई बैंक
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने हाल ही में आईडीबीआई बैंक में प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के साथ रणनीतिक विनिवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. आईडीबीआई बैंक में केंद्र सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कुल हिस्सेदारी 94 प्रतिशत से ज्यादा है. एलआईसी के पास बैंक के 49.21 प्रतिशत शेयर हैं और साथ ही वह उसकी प्रवर्तक है एवं उसके पास बैंक के प्रबंधन का नियंत्रण है.
5.c. चीन
चीन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ महत्वपूर्ण आर्थिक बातचीत को अनिश्चित काल हेतु स्थगित कर दिया है, जो दोनों देशों के बीच बढ़ती कूटनीतिक दरार में नवीनतम है. चीन ने आस्ट्रेलिया से कोयला, आयरन, गेहूं, वाइन सहित कई सामान के आयात को भी फिलहाल बंद कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के विदेशी मामलों और व्यापार के विभाग के मुताबिक चीन ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा व्यापारिक पार्टनर है और पूरी दुनिया से ऑस्ट्रेलिया जितना व्यापार करता है उसके अकेले 29 प्रतिशत व्यापार वो चीन से करता है.
6.b. कनाडा
कनाडा ने 12-15 साल तक के बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. बच्चों के लिए मंजूरी पाने वाली यह दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन है. इससे पहले यह वैक्सीन 16 से ज्यादा उम्र वालों को लगाई जा रही थी. कनाडा में यह वैक्सीन 12-15 साल तक के बच्चों को लगाई जाएगी.
7.d. हरियाणा
हरियाणा सरकार ने कोरोना रोगियों के लिए फोन पर आयुर्वेदिक दवा की जानकारी लेने के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नम्बर- 1075 जारी किया और कहा कि कोई भी व्यक्ति आयुर्वेदिक चिकित्सको से फोन पर सलाह ले सकता है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि यह सुविधा कोरोना के मरीजों की चिकित्सा में इस्तेमाल होने वाली आयुर्वेदिक दवाओं के प्रभाव की पुष्टि के बाद शुरू की गई है.
8.a. वी कल्याणम
महात्मा गांधी के पूर्व निजी सचिव वी कल्याणम (V Kalyanam) का निधन हो गया है. कल्याणम 1943 में बापू के निजी सचिव बने थे और 1948 में उनकी हत्या के समय तक वह इस पद पर तैनात थे. वे बंगाली, गुजराती, हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में कुशल थे. वे महात्मा गांधी के कट्टर अनुयायी थे, और 1960 के दशक में राजाजी के साथ भी जुड़े थे. कल्याणम का जन्म 1922 में शिमला में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation