हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 18 मई 2021

May 18, 2021, 20:09 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-आंध्र प्रदेश सरकार और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-आंध्र प्रदेश सरकार और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना की वजह से अनाथ बच्चों को कितने लाख रुपये देने की घोषणा की है?
a.    12 लाख रुपये
b.    10 लाख रुपये
c.    15 लाख रुपये
d.    18 लाख रुपये

2.विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    17 मई
b.    15 मार्च
c.    12 अगस्त
d.    20 जनवरी

3.इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष और पदमश्री से सम्मानित किस डॉक्टर का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया?
a.    कमल त्यागी
b.    राहुल सचदेवा
c.    केके अग्रवाल
d.    रोहन अग्रवाल

4.अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day of Light) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    20 जुलाई
d.    16 मई

5.कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में निर्णायक भूमिका निभाने हेतु किस संगठन की ओर से एंटी-कोविड मेडिसिन, 2-डीजी लॉन्च कर दी है?
a.    डीआरडीओ
b.    भारत बायोटेक
c.    इसरो
d.    आईसीएमआर

6.संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मलेन के लिए किस देश ने प्रख्यात प्राकृतिक इतिहासकार सर डेविड एटनबरो को ‘सीओपी26 पीपल्स एडवोकेट’ नामित किया है?
a.    भारत
b.    जापान
c.    ब्रिटेन
d.    नेपाल

7.राज्यसभा सांसद राजीव सातव का 16 मई 2021 को कोरोना से निधन हो गया. वह किस राजनीतिक दल के सदस्य थे?
a.    भाजपा
b.    कांग्रेस
c.    एसपी
d.    बसपा

8.नए निर्देशों के अनुसार, कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक अब कितने दिनों के बाद दी जाएगी?
a.    60 दिन
b.    30 दिन
c.    40 दिन
d.    84 दिन

उत्तर-

1.b. 10 लाख रुपये
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना महामारी की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए उनके बैंक खाते में 10 लाख रुपये जमा करने की दिशा में काम करें. प्रत्येक अनाथ बच्चे के लिए 10 लाख रुपये की सावधि जमा (Fixed Deposit) करने का निर्णय लिया है. यह राशि तब तक सावधि जमा (FD) के तहत रहेगी जब तक कि बच्चा 25 साल का नहीं हो जाता. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सर्वोत्तम ब्याज राशि प्रदान करने वाली योजना पर काम करने के लिए भी कहा है, जो राशि बच्चे/अभिभावक को हर महीने मिल सकता है.

2.a. 17 मई
प्रतिवर्ष 17 मई को पूरे विश्वभर में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाता है. पहली बार विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2005 में मनाया गया. इसकी शुरुआत वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग द्वारा की गई. 2006 से प्रतिवर्ष 17 मई को इसे मनाया जाने लगा. वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे 2021 की थीम 'अपने रक्तचाप को मापें, इसे नियंत्रित करें, अधिक समय तक जीवित रहें' रखी गई है. विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाता है.

3.c. केके अग्रवाल
पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया. डॉक्टर अग्रवाल 62 साल के थे. डॉक्टर अग्रवाल पिछले सालभर से, वह कोविड महामारी पर वीडियो पोस्ट कर रहे थे और बीमारी के विभिन्न पहलुओं और इसके प्रबंधन के बारे में बात कर रहे थे. उन्हें 2005 में डॉ बीसी रॉय पुरस्कार और 2010 में पद्मश्री मिला था.

4.d. 16 मई
हर साल, 16 मई को यूनेस्को (UNESCO) और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day of Light) मनाया जाता है. यह दिन विज्ञान, कला, संस्कृति, शिक्षा और सतत विकास में प्रकाश की भूमिका का जश्न मनाता है. वर्ष 1960 में प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री और इंजीनियर थियोडोर मेमन द्वारा लेजर के पहले सफल संचालन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 16 मई को यह दिवस मनाया जाता है.

5.a. डीआरडीओ
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से एंटी-कोविड मेडिसिन, 2-डीजी लॉन्च कर दी है. डीआरडीओ (DRDO) के अनुसार, '2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज' दवा को इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) द्वारा हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया है. हाल ही में क्लीनिकल-ट्रायल में पास होने के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इस दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.

6.c. ब्रिटेन
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मलेन के लिए ब्रिटेन ने प्रख्यात प्राकृतिक इतिहासकार सर डेविड एटनबरो को ‘सीओपी26 पीपल्स एडवोकेट’ नामित किया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि सर डेविड एटनबरो जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने और भावी पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को बचाने के अपने जुनून और ज्ञान से, ब्रिटेन तथा दुनियाभर में लाखों लोगों को पहले ही प्रेरित कर चुके हैं.

7.b. कांग्रेस
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद राजीव सातव का 16 मई 2021 को निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित थे. राजीव सातव महाराष्ट्र से राज्य सभा के सदस्य थे. वे इससे पहले 2014 में महाराष्ट्र के हिंगोली से लोकसभा सांसद भी रह चुके थे. वर्तमान में सातव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी थे.

8.d. 84 दिन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 मई 2021 को घोषणा की कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक अब 84 दिनों के बाद दी जाएगी. अब उसे लागू करने के लिए कोविन पोर्टल (CoWIN Digital Portal) में भी बदलाव किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए पहले से बुक की गई ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट वैध रहेंगी और इसे को-विन प्लेटफॉर्म पर रद्द नहीं किया जाएगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News