जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –सिविल सेवा दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.सिविल सेवा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 21 अप्रैल
b. 10 मार्च
c. 15 जनवरी
d. 10 जून
2.किस देश ने भारत द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में किये गये बदलाव को डब्ल्यूटीओ के सिद्धांतों का उल्लंघन करार दिया?
a. नेपाल
b. चीन
c. जापान
d. रूस
3.आरबीआई ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही के शेष भाग के लिए अग्रिम सीमा को 1.2 लाख करोड़ रुपये से कितने लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की?
a. 3 लाख करोड़ रुपये
b. 4 लाख करोड़ रुपये
c. 2 लाख करोड़ रुपये
d. 5 लाख करोड़ रुपये
4.हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
a. राहुल राय
b. मनोज त्रिपाठी
c. नीरज अग्निहोत्री
d. कपिल देव त्रिपाठी
5.सड़क परिवहन मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर ढाबों और ट्रक की मरम्मत की दुकानों की सूची के लिए किस लिंक की शुरुआत की है?
a. डैशबोर्ड
b. कारबोर्ड
c. स्लैशबोर्ड
d. ब्लैकबोर्ड
6.केंद्र सरकार ने स्थिति का आकलन करने और COVID-19 की प्रभावी ढंग से रोकथाम के लिए कितने अंतर-मंत्रालयीय टीमों का गठन किया?
a. 7
b. 8
c. 6
d. 5
7.जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने कितने कंपनियों को चुना है, जिन्हें कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा?
a. 4
b. 5
c. 8
d. 3
8.हाल ही में गोदावरी नदी घाटी क्षेत्र में निवास करने वाली आदिवासी आबादी के बीच COVID-19 परीक्षण करने के लिये किस राज्य सरकार को निर्देश देने के लिये सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है?
a. बिहार
b. आंध्र प्रदेश
c. उत्तर प्रदेश
d. तमिलनाडु
9.देश में ऐसा पहला ग्रीन राज्य निम्न में से कौन सा है जिसमें कोरोनो वायरस के मामले नहीं हैं?
a. बिहार
b. पंजाब
c. गोवा
d. दिल्ली
10.निम्न में से किस कंपनी ने दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘टॉकबैक’ कीबोर्ड विकसित किया है?
a. गूगल
b. टीसीएस
c. फेसबुक
d. अमेजन
उत्तर-
1.a. 21 अप्रैल
प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रशासनिक सुधार तथा जन शिकायत विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस दिन अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को उनकी सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए पुरस्कृत किया जाता है. यह पुरस्कार उन्हें नागरिकों को उत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा के सदस्यों द्वारा अपने आप को नागरिकों के लिए एक बार पुनः समर्पित और फिर से वचनबद्ध करना है.
2.b. चीन
चीन ने की भारत के नए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नियमों की आलोचना की. चीन ने सोमवार को कहा कि ये विश्व व्यापार संगठन के सिद्धांतों के विरूद्ध है और मुक्त एवं निष्पक्ष व्यापार के खिलाफ है. कोरोना महामारी के दौरान चीनी निवेश और भारतीयों कंपनियों के टेकओवर को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पिछले हफ्ते एफडीआई नियमों में बड़ा बदलाव किया था. इस बदलाव के बाद कोई भी विदेशी कंपनी किसी भारतीय कंपनी का अधिग्रहण विलय नहीं कर सकेगी.
3.c. 2 लाख करोड़ रुपये
आरबीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी फैलने से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए भारत सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद यह तय किया गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर 2020) की शेष अवधि के खर्चों को पूरा करने के लिए अग्रिम राशि को 2,00,000 करोड़ रुपये किया जाएगा. आरबीआई ने इससे पहले राज्यों के लिए भी उनकी खर्च जरूरतों को पूरा करने के लिए अर्थोपाय ऋण की सीमा को 30 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी कर दिया है. कोरोना वायरस से जूझ रही सरकारों के लिए बंद पड़ी आर्थिक गतिविधियों के बीच संसाधन जुटाने में मुश्किलें आ रही हैं.
4.d. कपिल देव त्रिपाठी
आईएएस अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया. कपिल देव त्रिपाठी असम-मेघालय कैडर के 1980 बैच के आईएएस (सेवानिवृत्त) अधिकारी हैं. मौजूदा समय में त्रिपाठी सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संविदा आधार पर त्रिपाठी को कोविंद का सचिव नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल राष्ट्रपति के कार्यकाल के समान ही होगा.
5.a. डैशबोर्ड
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस कारण ढुलाई का काम करने वाले ट्रक ड्राइवरों को ट्रकों की मरम्मत के लिए दुकानों और खाने के लिए ढाबों के नहीं खुलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, परिवहन मंत्रालय ने इसका समाधान करने के लिए डैशबोर्ड लिंक की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए घोषित लॉकडाउन के मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए ट्रक/कार्गो चालकों और क्लीनर्स को देश के विभिन्न स्थानों पर आवागमन के दौरान सहायता उपलब्ध कराना है.
6.c. 6
केंद्र सरकार ने छह अंतर-मंत्रालयीय केंद्रीय टीमों का गठन किया है और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. ये टीमें केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी. गृह मंत्रालय ने कहा कि टीमें गाइडलाइन के अनुसार लॉकडान के उपायों के अनुपालन, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई, सोशल डिस्टेंसिंग, स्वास्थ्य ढांचे की तैयारियों, स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा और राहत शिविरों में मजदूरों और गरीबों की स्थिति पर गौर करेंगी.
7.d. 3
तीन कंपनियों में कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड, भारत बायोटेक इंटरनैशनल लिमिटेड और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईआईपीएल) शामिल हैं. डीबीटी ने कोविड-19 के टीके को विकसित करने के लिए केंद्रीय समन्वय एजेंसी नामित की है. इसके अलावा उसे जांच और इलाज के तरीके निकालने के 13 अन्य प्रस्ताव भी मिले हैं.
8.b. आंध्र प्रदेश
याचिका में कहा गया है कि गोदावरी नदी घाटी क्षेत्र, जहाँ आदिवासी आबादी निवास कर रही हैं, पोलावरम सिंचाई परियोजना वाले क्षेत्र के समीप है. गोदावरी नदी घाटी क्षेत्र आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ तक विस्तारित है. गोदावरी नदी सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी है. यह महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में पश्चिम घाट की ढालों से निकलती है. इसकी लंबाई लगभग 1,500 कि.मी. है.
9.c. गोवा
महाराष्ट्र से ही सटे छोटे राज्य गोवा ने कोरोना के खिलाफ जंग को जीत लिया है. गोवा कोरोना को मात देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है और अब यहां एक भी कोरोना मरीज नहीं है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा किया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के एक भी सक्रिय केस नहीं हैं. पहले से जो 7 लोग संक्रमित थे, वे पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. लगातार लोगों का टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन संक्रमण का फैलाव नहीं हुआ है. समय रहते ही गोवा ने यह जंग जीत ली है.
10.a. गूगल
गूगल ने नेत्रहीनों के लिए ‘टॉकबैक’ नाम से एक ब्रेल कीबोर्ड जारी किया है. कीबोर्ड का उपयोग बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के जोड़ा जा सकता है. कीबोर्ड को एंड्रॉइड फोन पर रोल आउट किया गया है जो एंड्रॉइड संस्करण 5 या उच्चतर का समर्थन करता है और ब्रेल ग्रेड 1 और 2 का समर्थन करता है. गूगल ने ब्रेल डेवलपर्स के अलावा ब्लाइंड और लो-विजन जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के साथ मिलकर इसे कीबोर्ड को तैयार किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation