हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 23 अप्रैल 2021

Apr 23, 2021, 18:30 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व पुस्तक दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व पुस्तक दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.निम्न में से कौन सा खिलाड़ी आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है?
a.    विराट कोहली
b.    डेविड वॉर्नर
c.    रोहित शर्मा
d.    महेंद्र सिंह धोनी

2.विश्व पुस्तक दिवस (World Book Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    20 जनवरी
b.    23 अप्रैल
c.    25 मई
d.    10 जुलाई

3.चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए किस राज्य में तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैली पर रोक लगा दी है?
a.    उत्तर प्रदेश
b.    तमिलनाडु
c.    पंजाब
d.    पश्चिम बंगाल

4.हाल ही में बॉलीवुड के किस मशहूर म्यूजिक कंपोजर का निधन हो गया है?
a.    श्रवण कुमार राठौर
b.    साजिद खान
c.    मीका सिंह
d.    दलेर मेहंदी

5.हाल ही में किस देश ने भारत एवं पाकिस्तान से आने वाली यात्री उड़ानों पर अगले 30 दिनों तक प्रतिबन्ध लगा दिया है?
a.    ऑस्ट्रेलिया
b.    कनाडा
c.    रूस
d.    जापान

6.केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a.    12.2 प्रतिशत
b.    15.8 प्रतिशत
c.    10.2 प्रतिशत
d.    13.6 प्रतिशत

7.अंग्रेजी भाषा दिवस (English Language Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    12 मार्च
b.    25 जुलाई
c.    15 अप्रैल
d.    23 अप्रैल

8.विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश को COVID-19 महामारी रिकवरी और नौकरियों के लिए 250 मिलियन डॉलर के वित्तपोषण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a.    बांग्लादेश
b.    चीन
c.    रूस
d.    जापान

उत्तर-

1.a. विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाला पहले बल्लेबाज बन गए है. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना (5448) हैं. दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन (5428) तीसरे, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (5384) चौथे और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (5368) सबसे अधिक रन बनाने वाली इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं.

2.b. 23 अप्रैल
हर साल 23 अप्रैल को दुनिया भर में ‘विश्व पुस्तक दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन को विश्व पुस्तक और कॉपीराइट डे भी कहा जाता है. विश्व पुस्तक दिवस को किताबें पढ़ने, प्रकाशन और कॉपीराइट के लाभ को पहचानने और बढ़ावा देने हेतु मनाया जाता है.

3.d. पश्चिम बंगाल
चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैली पर रोक लगा दी है. बैन लगाने के साथ-साथ चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि कई राजनीतिक दल के उम्मीदवार सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी सभा में 500 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते हैं.

4.a. श्रवण कुमार राठौर
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर श्रवण कुमार राठौड़ का हाल ही में निधन हो गया. नदीम-श्रवण की जोड़ी का 1990 के दशक में म्यूजिक वर्ल्ड में खूब दबदबा था. फिल्म आशिकी में उनके रोमांटिक गानों की धुन बेहद लोकप्रिय हुईं थी. दोनों ने मिलकर साजन, साथी, दीवाना, फूल और कांटे, राजा, धड़कन, दिलवाले, राज, राजा हिंदुस्तानी, दिल है कि मानता नहीं, सड़ी जैसी फिल्मों में काम किया, जिसके गाने खूब पॉपुलर हुए. पहली बार इस जोड़ी ने 1979 में भोजपुरी फिल्म 'दंगल' में अपना संगीत दिया था.

5.b. कनाडा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. कनाडा प्रशासन ने 30 दिन तक भारत और पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कनाडा ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी थी.

6.c. 10.2 प्रतिशत
केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 10.2 प्रतिशत कर दिया है. पूर्व में वृद्धि दर 10.7 से 10.9 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी थी. कोरोना वायरस मामले में तेजी से वृद्धि के साथ विभिन्न राज्यों में लगायी जा रही पाबंदियों से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने के साथ वृद्धि दर के अनुमान को कम किया गया है.

7.d. 23 अप्रैल
23 अप्रैल को हर साल अंग्रेजी भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है. 23 अप्रैल को विलियम शेक्सपियर की जन्म की तिथि और मृत्यु की तिथि दोनों को मनाने के लिए अंग्रेजी भाषा दिवस के रूप में चुना गया था. अंग्रेजी भाषा दिवस लोक सूचना विभाग की 2010 की पहल का नतीजा था, जिसने संगठन की 6 भाषाओं में से प्रत्येक के लिए भाषा दिवस स्थापित करने की मांग की थी.

8.a. बांग्लादेश
बांग्लादेश सरकार ने विश्व बैंक से 250 मिलियन डॉलर के वित्तपोषण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, इससे अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने में मदद मिलेगी. इससे COVID-19 महामारी से तेजी से उबरने में भी मदद मिलेगी. 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News