जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 अप्रैल
b. 15 मार्च
c. 25 फ़रवरी
d. 24 अप्रैल
2.हाल ही में किस देश ने आर्कटिक क्षेत्र में रूसी और चीनी प्रभाव को कम करने के लिए ग्रीनलैंड को 92 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की?
a. भारत
b. अमेरिका
c. नेपाल
d. पाकिस्तान
3.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्य में रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को कितने लाख रुपये का बीमा देगी?
a. 20 लाख रुपये
b. 15 लाख रुपये
c. 10 लाख रुपये
d. 12 लाख रुपये
4.फिच रेटिंग्स ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. 0.8 प्रतिशत
b. 1.5 प्रतिशत
c. 2.5 प्रतिशत
d. 1.9 प्रतिशत
5.चीन ने हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लिये कितने करोड़ डॉलर के अतिरिक्त अनुदान की घोषणा की?
a. चार करोड़ डॉलर
b. पांच करोड़ डॉलर
c. सात करोड़ डॉलर
d. तीन करोड़ डॉलर
6.केंद्र सरकार ने कोविड- 19 महामारी के कारण सरकार के खजाने पर बढ़ते दबाव के चलते एक जनवरी 2020 से लेकर किस तारीख के बीच दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की किस्तों के भुगतान पर रोक लगाने का फैसला किया है?
a. एक मार्च 2021
b. एक जुलाई 2021
c. एक जुलाई 2022
d. एक दिसंबर 2021
7.भारत वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स-2020 में कितने स्थान पर है?
a. 140
b. 135
c. 142
d. 152
8.हाल ही में किस देश ने कोरोना महामारी और अमेरिका के साथ व्यापक तनाव के बीच अपने एक उपग्रह ‘नूर’ का प्रक्षेपण किया?
a. चीन
b. ईरान
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश
9.किस राज्य के एक महिला नवप्रर्वतक डी वासिनी बाई ने ‘क्रॉस-पॉलिनेशन’ के ज़रिये अत्य’धिक बाज़ार मूल्यथ वाले फूल एंथुरियम की दस किस्मों को विकसित किया है?
a. तमिलनाडु
b. असम
c. केरल
d. त्रिपुरा
10.विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 23 अप्रैल
b. 15 जनवरी
c. 20 फ़रवरी
d. 15 मई
उत्तर-
1.d. 24 अप्रैल
हर साल 24 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. ये दिन भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित होने का प्रतीक है, जो 24 अप्रैल 1993 से लागू हुआ था. इस दिन को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थी.
2.b. अमेरिका
अमेरिका ने हाल ही में आर्कटिक क्षेत्र में रूसी और चीनी प्रभाव को कम करने के लिए ग्रीनलैंड को 92 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. यह रकम ग्रीनलैंड के प्राकृतिक संसाधनों और शिक्षा पर खर्च की जाएगी. गौरतलब है कि आठ महीने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस द्वीप को खरीदने की इच्छा जताई थी.
3.c. 10 लाख रुपये
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया है. हरियाणा में 23 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमण के छह नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 270 तक पहुंच गई है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
4.a. 0.8 प्रतिशत
कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन और वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण ऐसा किया गया. फिच रेटिंग्स ने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान 0.8 फीसदी तक रह जाएगी, जबकि बीते वित्त वर्ष के दौरान यह आंकड़ा 4.9 फीसदी (अनुमानित) था. हालांकि, 2021-22 में विकास दर 6.7 फीसदी होने की उम्मीद है. वहीं 2020 कैलेंडर वर्ष की अंतिम तिमाही में ग्रोथ के 1.4 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद है.
5.d. तीन करोड़ डॉलर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्डग ट्रंप के विवादों में चल रहे डब्यूअपन एचओ को चंदा देने पर बैन लगाने के बाद अब चीन ने मदद की राशि बढ़ाने का घोषणा किया है. चीन ने कहा कि उसने कोरोना महामारी के इस दौर में डब्ल्यूएचओ की कई स्तर पर मदद की है. इससे पहले चीन ने डब्यूएचओ को 2 करोड़ डॉलर दिया था. चीन ने कहा कि इसका उद्देश्य महामारी से जूझ रही दुनिया में स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करना है.
6.b. एक जुलाई 2021
कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने में लगी केंद्र सरकार ने बढ़ते आर्थिक बोझ को देखते हुये अपने खर्चों में कटौती करनी शुरू कर दी है. सरकार ने इस दिशा में आगे बढ़ाते हुये अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की नई किस्तों पर एक जुलाई 2021 तक के लिये रोक लगा दी है. इस कदम से सरकार को चालू वित्त वर्ष 2020-21 और अगले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल मिलाकर 37,530 करोड़ रुपये की बचत होगी. हालांकि, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते के मौजूदा स्तर पर भुगतान होता रहेगा.
7.c. 142
रिपोर्ट के मुताबिक भारत वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में 2 पायदान खिसक गया है. रैंकिंग में भारत 180 देशों में से 142वें स्थान पर है. भारत पिछले साल 140वें स्थान पर था. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत साल 2017 में 136वें स्थान पर और साल 2018 में 138वें स्थान पर था. इस सूची में लगातार चौथी बार नॉर्वे पहले स्थान पर है और नॉर्थ कोरिया सबसे निचले स्थान पर है.
8.b. ईरान
ईरान के अर्द्धसैन्य रेवोल्यूशनरी गार्ड ने जानकारी दी कि एक सैन्य उपग्रह को लॉन्च किया गया है. ईरान ने अपने पहले सैन्य उपग्रह ‘नूर’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. उपग्रह पृथ्वी की सतह से 425 किलोमीटर ऊपर कक्षा में सफलतापूवर्क स्थापित हुआ. यह उपग्रह ऐसे समय में प्रक्षेपित किया गया है जब दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा था. अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान अर्द्धसैन्य रेवोल्यूशनरी गार्ड के जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने और तेहरान और वाशिंगटन के बीच खत्म हुए परमाणु समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति थी.
9.c. केरल
एंथुरियम रंगों की एक व्यासपक श्रृंखला में उपलब्ध सुंदर दिखने वाले पौधों का एक विशाल समूह है. इसका उपयोग घरों के भीतर सजावटी पौधों के रूप में किया जाता है जिसके कारण इसकी विभिन्ने किस्मों की माँग अधिक है. एंथुरियम घरेलू उपयोग में लाये जाने वाले विश्व के प्रमुख फूलों में से एक है। ये दिखने में सुंदर होने के साथ-साथ आस-पास की हवा को भी शुद्ध करते हैं. एंथुरियम घरेलू उपयोग में लाये जाने वाले विश्व के प्रमुख फूलों में से एक है. ये दिखने में सुंदर होने के साथ-साथ आस-पास की हवा को भी शुद्ध करते हैं.
10.a. 23 अप्रैल
विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस प्रत्येक वर्ष '23 अप्रैल' को मनाया जाता है. इसे 'विश्व पुस्तक दिवस' भी कहा जाता है. यूनेस्को ने '23 अप्रैल' को 'विश्व पुस्तक दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. यूनेस्को के निर्णय के बाद से पूरे विश्व में इस दिन 'विश्व पुस्तक दिवस' मनाया जाता है. 23 अप्रैल 1995 को पहली बार 'पुस्तक दिवस' मनाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation