हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 26 मई 2020

May 26, 2020, 17:36 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.हाल ही में किस राज्य ने निवेश को आकर्षित कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‘खेल’ को उद्योग का दर्जा दिया है?
a. मिजोरम
b. बिहार
c. झारखंड
d. केरल

 

2.निम्न में से किस देश ने हाल ही में अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. चीन

 

3.किस राज्य सरकार ने केंद्रीय कृषि सुधार योजना के तहत अद्वितीय सौर बाड़ कृषि सुरक्षा कार्यक्रम को लागू करने के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है?
a. कर्नाटक
b. तमिलनाडु
c. पंजाब
d. गुजरात

 

4.सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व न्यायाधीश ने भारतीय विवाद समाधान केंद्र (आईडीआरसी) का उद्घाटन किया है, जो कागजरहित विवाद समाधान का माहौल मुहैया करता है?
a. ए के सीकरी
b. जस्ती चेलमेश्वर
c. तीरथ सिंह ठाकुर
d. बी एन श्रीकृष्ण

 

5.हाल ही में किस राज्य ने 'सबको रोजगार मिलेगा' योजना का उद्घाटन किया?
a. बिहार
b. तमिलनाडु
c. मध्य प्रदेश
d. केरल

 

6.विश्व थायराइड दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 25 मई
b. 10 मार्च
c. 15 जनवरी
d. 10 अप्रैल

 

7.हाल ही में किस देश की टेनिस स्टार जेमी हैम्पटन ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की?
a. नेपाल
b. चीन
c. जापान
d. अमेरिका

 

8.केंद्र सरकार ने हाल ही में किस राज्य में कोणार्क सूर्य मंदिर के पूर्ण सौरकरण के लिए एक योजना शुरू की है?
a. ओडिशा
b. राजस्थान
c. पंजाब
d. तमिलनाडु

 

9.फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO) ने हाल ही में किसे अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है?
a. जाह्नबी फूकन
b. कोमल त्यागी
c. गीता सिन्हा
d. वंदना सचदेवा

 

10.भारत और किस देश ने 25 मई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक और बिग डेटा के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान और विकास पर चर्चा की?
a. इज़राइल
b. चीन
c. नेपाल
d. जापान

उत्तर:-

1.a. मिजोरम
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे ने कहा कि मंत्रिमंडल ने खेल और युवा मामले के विभाग के प्रस्ताव ‘खेल को उद्योग का दर्जा देने’ को मंजूरी दे दी. खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे ने इस फैसले को ‘ऐतिहासिक’ और ‘अभूतपूर्व’ करार देते हुए कहा कि इससे राज्य में खेल और इससे जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास की शुरूआत होगी. उन्होंने कहा कि यह खेलों के समग्र विकास के प्रति राज्यों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

2.d. चीन
चीन ने हाल ही में अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है. एआर 500-सी नाम के इस ड्रोन हेलीकॉप्टर को एविएशन इंडस्ट्री कारपोरेशन आफ चाइना (एवीआइसी) ने विकसित किया है. यह ड्रोन हेलीकॉप्टर देश के दक्षिण-पश्चिम इलाके भारत-तिब्बत सीमा पर निगरानी के के लिए तैनात किया जा सकता है. यह पांच हजार मीटर की उंचाई से उड़ान भरकर 6700 मीटर तक की उंचाई पर जा सकता है.

3.b. तमिलनाडु
कोविड -19 लॉकडाउन की वजह से सामान्य कृषि गतिविधियों से अस्थायी विराम का उपयोग किसानों द्वारा इस तरह के अभिनव तैयारी कार्यों में किया जा रहा है. चूंकि राज्य के कई जिलों त्रिची, थेनी, कोयम्बटूर आदि में पश्चिमी घाटों की तलहटी है, इन क्षेत्रों में कृषि भूमि हमेशा जानवरों से हमले के जोखिम में होती है. इस पृष्ठभूमि के खिलाफ, राज्य के विभिन्न हिस्सों में पर्यावरण के अनुकूल, गैर प्रदूषणकारी सौर पैनलों द्वारा संचालित विद्युत बाड़ स्थापित किए जा रहे हैं. केंद्रीय कृषि सुधार योजना के तहत, बिजली की बाड़ बनाने की लागत का 50%, जिसमें बिजली पैदा करने वाले सौर पैनल स्थापित करना शामिल है, किसानों को सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जाएगा.

4.a. ए के सीकरी
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए के सीकरी ने भारतीय विवाद समाधान केंद्र (आईडीआरसी) का उद्घाटन किया है, जो कागजरहित विवाद समाधान का माहौल मुहैया करता है. इस मध्यस्थता समिति में उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, जिला अदालतों के पूर्व न्यायाधीश के अलावा पूर्व नौकरशाह, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वास्तुकार, उद्योग जगत के दिग्गज लोग आदि शामिल हैं. न्यायमूर्ति ए के सीकरी सिंगापुर इंटरनेशनल कमर्शियल कोर्ट के अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश भी हैं. 

5.c. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'सबको रोजगार मिलेगा' योजना का उद्घाटन किया. इस योजना के तहत मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड वितरित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में प्रतिदिन 21 लाख लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत रोजगार मिल रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले 10 लाख ज्यादा है.

6.a. 25 मई
थायराइड स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने और थायराइड रोगों के उपचार के बारे में शिक्षित करने के लिए हर साल 25 मई को विश्व थायराइड दिवस मनाया जाता है. यह बीमारी थायराइड ग्रंथि के बढ़ने की वजह से होती है. थायराइड ग्रंथि को ज्यानदा या कम मात्रा में हार्मोन बढ़ने पर थायराइड की समस्या  उत्पबन्नं होने लगती है.

7.d. अमेरिका
अमेरिकी टेनिस स्टार जेमी हैम्पटन ने पिछले छह वर्षों के दौरान चोटों के कारण 30 वर्ष की आयु में पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की. जेमी हैम्पटन ने पांच आईटीएफ खिताब जीते हैं. बीते पांच साल से वह चोटों से जूझ रही हैं. साल 2014 और साल 2015 में 18 महीनों के दौरान उन्होंने छह सर्जरियां कराई थीं जिसमें से दो हिप सर्जरियां भी हैं. हैम्पटन वर्ष 2011 में क्यूबेक सिटी के बेल चैलेंज में अन्ना टाटिश्विली के साथ एक डब्ल्यूटीए डबल्स के फाइनल में भी पहुंची थीं, जहां उन्हें अबीगैल स्पीयर्स और रैक्वेल अटावो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

8.a. ओडिशा
ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में कहा कि केंद्र सरकार ने ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर को पूरी तरह से सौर ऊर्जा से जगमग करने की योजना शुरू की है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार ने ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर को पूरी तरह से सौर ऊर्जा से जगमगा करने की योजना शुरू की है. यानी शहर में बिजली की पूरी जरूरत सौर ऊर्जा के जरिए पूरी होगी. योजना के तहत 10 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजना और सौर वृक्ष, सौर पेयजल कियोस्क जैसे विविध उपयोगों में ग्रिड से इतर सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा. कोणार्क सूर्य मदिर और कोणार्क शहर को सौर ऊर्जा से जगमग करने की योजना की जिम्मेदारी एमएनआरई ने ली है.

9.a. जाह्नबी फूकन
जाह्नबी फूकन को फिक्की लेडीज़ ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. फिक्की एफएलओ महिलाओं के नेतृत्व और उन पर केंद्रित बिजनेस चैंबर है और शीर्ष चैंबर फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की महिला शाखा है. फूकन ने 36वें एफएलओ वार्षिक बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की उपस्थिति में निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष हरजिंदर कौर तलवार से कार्यभार ग्रहण किया. फूकन फिक्की एफएलओ की 37वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

10.a. इज़राइल
भारत और इज़राइल के बीच चर्चा के बारे में उपलब्ध कम विवरण के साथ भी, यह आसानी से देखा जा सकता है कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय वैज्ञानिक सहयोग के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) जैसे भारतीय संस्थान इज़राइल के रक्षा मंत्रालय के तहत अनुसंधान और विकास निदेशालय के साथ सहयोग करेंगे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News