प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज पटियाला हाउस कोर्ट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
निर्भया केस: चारों दोषियों की फांसी फिर टली
पटियाला हाउस कोर्ट ने हाल ही में निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में चारों दोषियों की फांसी पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. पुराने डेथ वारंट के मुताबिक सभी दोषियों को 03 मार्च 2020 को सुबह छह बजे फांसी की सजा दी जानी थी. कोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल यह फांसी टल गई है.
पटियाला हाउस कोर्ट के अनुसार, दोषी पवन ने याचिका दाखिल करके कहा है कि उसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है इसलिए उसकी 03 मार्च 2020 को होने वाली उसकी फांसी की सजा पर रोक लगाई जाए. दोषी पवन कुमार ने सुधारात्मक याचिका में मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदलने की अपील की थी.
प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती मनाई गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को उनकी 124वीं जयंती पर 29 फरवरी 2020 को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इस अवसर पर मोरारजी देसाई की सिद्धांत आधारित राजनीति को याद किया. पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी का जन्म 29 फरवरी को हुआ था इसलिए उनकी जयंती प्रत्येक चार वर्ष में मनाई जाती है.
पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम पर अधिकतम केंद्रीय बजट पेश करने की उपलब्धि दर्ज है. मोरारजी देसाई मार्च 1977 से जुलाई 1979 के बीच प्रधानमंत्री रहे थे. मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी 1896 को गुजरात के भदेली नामक स्थान पर हुआ था. मोरारजी देसाई का संबंध एक ब्राह्मण परिवार से था.
भारतीय रेल ने आसनसोल स्टेशन पर अपना पहला ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ लॉन्च किया
भारतीय रेल ने हाल ही में आसनसोल रेलवे स्टेशन पर अपने यात्रियों और वहां के आम लोगों के उपयोग हेतु अपना पहला रेल भोजनालय ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ शुरू किया. इस रेस्टोरेंट को दो पुराने एमईएमई कोचों को नवीनीकृत करके विकसित किया गया है.
भारतीय रेल के इस अनूठे प्रयास से न केवल आसनसोल स्टेशन पर सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी, बल्कि अगले पांच वर्षों में गैर-किराया राजस्व आय भी लगभग पचास लाख रुपये होगी. दिव्यांगजन और बुजुर्ग यात्रियों को स्टेशन क्षेत्र में उनके आरामदायक आवागमन हेतु बैटरी संचालित कार बहुत मददगार साबित होगी.
पंजाब सरकार ने ऑनलाइन खाने की सप्लाई पर रोक लगाने का फैसला किया
हाल ही में पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के अंतर्गत ऐसे सभी होटलों, ढाबों, भोजनालय आदि से ऑनलाइन खाने की सप्लाई पर रोक लगाने का फैसला किया है, जो फूड स्टैंडर्ड एंड सेफ्टी एक्ट के नियमों के तहत हाइजीन रेटिंग में नहीं आते हैं.
पंजाब सरकार ने ऑनलाइन खाने की सप्लाई करने वाली वाली कंपनियों (ओएफएसएज) को भी निर्देश जारी किए हैं कि वे रेटिंग न करवाने वाली दुकानदारों से खाने की सप्लाई न करें. आदेश के मुताबिक, जिन ऑपरेटरों की रेटिंग तीन से कम है, उनसे भोजन लेने पर भी पाबंदी लगाई गई है. पाबंदी संबंधी यह आदेश राज्यभर में 30 अप्रैल से प्रभावी होंगे और एक साल तक लागू रहेंगे.
मोहिउद्दीन यासीन ने मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की
मलेशिया के पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन ने हाल ही में मलेशिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही पूर्व सत्तारूढ़ गठबंधन के टूटने और महातिर के इस्तीफे के बाद एक सप्ताह से चल रहा राजनीतिक संकट खत्म हो गया.
इससे पहले, विश्व के सबसे उम्रदराज नेता महातिर (94) ने इस्तीफा दे दिया था, जिससे प्रधानमंत्री पद के लिए दौड़ शुरू हुई जिसे मोहिउद्दीन यासीन ने जीत लिया. उनके गठबंधन में देश के जातीय मलय मुस्लिम बहुसंख्यक की संख्या अधिक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation