प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और वित्त सचिव से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
राष्ट्रपति ने 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार प्रदान किए
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 04 मार्च 2020 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 15 श्रेष्ठ कलाकारों को 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार प्रदान किए. इस अवसर पर राष्ट्रपति सहित केंन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल तथा अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पाचारणे मौजूद रहे. इन कलाकारों की कला का प्रदर्शन 22 मार्च 2020 तक नई दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी दीर्घा में किया जाएगा.
ललित कला अकादमी कला को बढ़ावा देने और प्रतिभा को सम्मानित करने हेतु प्रत्येक वर्ष कला प्रदर्शनियां और पुरस्कार समारोह आयोजित करती है. यह प्रदर्शनी देश भर की प्रतिभाओं को एक स्थान पर लाती है और उभरती हुई कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करती है. ललित कला अकादमी स्वतंत्र भारत में गठित एक स्वायत्त संस्था है. यह संस्था 05 अगस्त 1954 को भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई थी.
शेफाली वर्मा बनीं दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज
भारत की शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी20 विश्व कप में लगातार धमाकेदार बल्लेबाजी की है. शेफाली वर्मा ने टूर्नामेंट में अब तक चार मैच में 40.25 की औसत से 161 रन बना लिए हैं. उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 161 का रहा है.
शेफाली वर्मा ने हाल ही में न्यूजीलैंड की अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स को पहले स्थान से खिसका दिया है. सूजी बेट्स अक्टूबर 2018 से शीर्ष पर थीं. शेफाली वर्मा रैंकिंग में पहले स्थान पर पहु्ंचने वाली दूसरी भारतीय हैं. यह उपलब्धि उनसे पहले मिताली राज ने हासिल की थी.
केंद्र सरकार ने अजय भूषण पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किया
केंद्र सरकार ने हाल ही में अजय भूषण पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किया है. कार्मिक मंत्रालय के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने वित्त सचिव बनाने को मंजूरी दी है. अजय भूषण पांडे वित्त सचिव राजीव कुमार के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं. राजीव कुमार 18 फरवरी 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे.
अजय भूषण पांडे महाराष्ट्र कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री ली है. वित्त मंत्रालय के सचिवों में जो सबसे वरिष्ठ होते हैं, उन्हें वित्त सचिव मनोनीत किया जाता है. उन्होंने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीआईए) के सीईओ के तौर पर भी काम किया था.
राष्ट्रपति ने खारिज की निर्भया केस के दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 04 मार्च 2020 को निर्भया केस के दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज कर दी. इसके साथ ही अब दोषियों की फांसी का रास्ता साफ होता दिख रहा है. 03 मार्च 2020 को निर्भया केस के दोषियों की फांसी की तारीख टल गई थी.
अदालत ने 02 मार्च को पवन गुप्ता की दया याचिका लंबित होने के चलते तीसरी बार निर्भया केस के गुनहगारों की फांसी टाल दी थी. दिल्ली सरकार ने भी हाल ही में निर्भया मामले में दोषी की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की थी.
दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए टास्क फोर्स का गठन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा की है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु राज्य-स्तर पर टास्क फोर्स तैयार की गई है. इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही करेंगे. इसमें कई एजेंसियों, विभागों और निगमों के सदस्य शामिल हैं.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वे कोरोना वायरस को लेकर चिंतित हैं, लेकिन घबराने की ज़रूरत नही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि स्वाइन फ्लू हेतु तैयार किए गए अस्पताल में ज़रूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation