डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 04 सितंबर 2019

Sep 4, 2019, 16:35 IST

जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल और स्वच्छता विभाग ने मंगलवार को स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थानों की रैंकिंग जारी की गई. इसमें जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर को देश में ‘सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थल’ घोषित किया गया है. 

Current Affairs Digest
Current Affairs Digest

स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थानों की रैंकिंग में वैष्णो देवी सर्वश्रेष्ठ घोषित
• जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल और स्वच्छता विभाग ने मंगलवार को स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थानों की रैंकिंग जारी की गई. इसमें जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर को देश में ‘सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थल’ घोषित किया गया है. 
• पूरे तीर्थ क्षेत्र की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में की गई कई पहल के कारण बोर्ड द्वारा लाई गई स्वच्छता में समग्र सुधार के आधार पर चुना गया है. 
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘स्वच्छ महोत्सव’ के दौरान पुरस्कार प्रदान करेंगे.

सितंबर 2019 को पोषण माह मनाये जाने की घोषणा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष पोषण अभियान की शुरुआत की गयी थी एवं सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया था. इसी क्रम में इस वर्ष भी सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है.
• पोषण अभियान भारत का एक प्रमुख कार्यक्रम है, इसके तहत अल्पपोषण, एनीमिया, विकास में रूकावट और जन्मप के समय बच्चेा के कम वज़न के साथ पैदा होने की समस्याओं के समाधान हेतु जागरुकता फैलाई जाती है.
• सामुदायिक सहभागिता के जरिए ऊपरी आहार से संबंधित व्यवहार परिवर्तन में सुधार के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है.

सुनील अरोड़ा ने विश्व निर्वाचन निकायों के संघ के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला
• मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने हाल ही में विश्व निर्वाचन निकायों के संघ (एडब्ल्यूईबी) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला. वह 2019-21 तक अध्यक्ष रहेंगे.
• वर्ष 2017 में बुखारेस्ट में आयोजित अंतिम आम सभा में भारत को सर्वसम्मति से एडब्ल्यूईबी का अध्यक्ष नामित किया गया था.
• भारत के दो निर्वाचन आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा तथा वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा के साथ ईसीआई की तिमाही पत्रिका ‘वॉयस इंटरनेशनल’का विमोचन किया.

साउथ एशियन स्पीकर्स समिट का आयोजन
• हाल ही में मालदीव की राजधानी माले में चौथे ‘साउथ एशियन स्पीकर्स समिट’ (South Asian Speaker's Summit) का आयोजन किया गया.
• इस सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य सतत् विकास लक्ष्यों (SDGs) को प्राप्त करना है. इस सम्मेलन का आयोजन मालदीव की संसद मजलिस  में किया गया.
• भारतीय संसद सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित नीतियों के कार्यान्वयन की निगरानी और इनसे उत्पन्न होने वाले मुद्दों तथा नीति निर्धारण प्रक्रिया का मार्गदर्शन कर आम सहमति के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री को सम्मानित किये जाने की घोषणा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फांउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. 
• उन्हें प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जायेगा. यह अवॉर्ड किसी नेता द्वारा अपने देश में या वैश्विक स्तर पर वैश्विक लक्ष्य के लिए प्रभावी काम करने की दिशा में प्रतिबद्धता दिखाने के लिए दिया जाता है.
• प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान की शुरुआत दो अक्टूबर 2014 को की थी. इस महत्वाकांक्षी अभियान का लक्ष्य महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक देश को खुले में शौच मुक्त कराना है. अब तक नौ करोड़ शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News