जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
अमूल 2019 क्रिकेट विश्व कप हेतु अफगानिस्तान टीम का स्पॉन्सर बना
भारतीय डेरी ब्रैंड अमूल ने 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले 2019 क्रिकेट विश्प कप के लिए आधिकारिक प्रायोजक (स्पॉन्सर) के रूप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ करार किया है.
आईसीसी के पूर्ण सदस्य के रूप में अफगानिस्तान का यह पहला विश्व कप होगा. अंतरराष्ट्रीय वनडे रैंकिंग लिस्ट में अफगानिस्तान फिलहाल 10वें पायदान पर है. अफगानिस्तान में अमूल का कारोबार सालाना 200 करोड़ का है. विश्वकप से पहले अफगानिस्तान की टीम 24 मई को पाकिस्तान के साथ और 27 मई को इंग्लैंड के साथ अभ्यास मैच भी खेलेगी.
गृह मंत्रालय ने भारतीय मूल के लोगों की ‘काली सूची’ रद्द की
गृह मंत्रालय ने भारतीय मूल के उन लोगों की ‘काली सूची’ को समाप्त कर दिया है जिन्होंने भारत में कथित उत्पीड़न की याचिका के तहत विदेश में शरण ली थी. इनमें अधिकतर सिख थे. भारतीय मिशन इस तरह की सूची रखते हैं. ऐसे लोगों को नियमित वीजा और भारत के प्रवासी नागरिक (ओसीआई) कार्ड भी दिये जाएंगे.
भारतीय मूल के शरणार्थियों को भारतीय मिशनों ने वीजा देने से इनकार कर दिया था और तब से उन्होंने भारत में कथित उत्पीड़न की बात कहकर विदेश में शरण ली थी. अब ऐसे शरणार्थी और उनके परिवार के सदस्य, जो भारत सरकार की मुख्य प्रतिकूल सूची में नहीं हैं, उन्हें उस देश के विदेशियों के अनुसार वीजा और वाणिज्यिक सेवा दी जाएगी जिसमें वे रहते हैं. वे अगर कम से कम दो साल तक सामान्य भारतीय वीजा रखते हैं तो ओसीआई कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं.
फीफा ने महिला फुटबॉल के लिए घोषित किए दो नई श्रेणियों के पुरस्कार
विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने दुनिया भर में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए दो नए पुरस्कार श्रेणियों की घोषणा की है. दो नई पुरस्कार श्रेणियों में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर और वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टीम को शामिल किया गया है. इस घोषणा का अर्थ है कि 23 सितम्बर 2019 को मिलान में होने वाले फीफा समारोह में पुरुषों और महिलाओं दोनों वर्गों में पुरस्कार दिये जाएंगे.
फ्रांस इस साल फीफा महिला विश्व कप के एक शानदार संस्करण की मेजबानी करेगा. फीफा ने महिला फुटबॉल को बढ़ावा और सही दिशा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है. इस साल फीफा अवॉर्ड्स इन 11 श्रेणियों में दिए जाएंगे: सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष कोच,सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला कोच, सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष गोलकीपर, सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला गोलकीपर, फीफा श्रेष्ठ पुरूष टीम एकादश, फीफा विश्व महिला टीम एकादश, फीफा पुस्कस पुरस्कार,फीफा फेयर प्ले अवार्ड और फीफा फैन अवार्ड.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
सीजेआई रंजन गोगोई को मिली राहत
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की एक पूर्व कर्मचारी की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय आंतरिक पैनल ने चीफ जस्टिस को क्लीन चिट दे दी है. इस पैनल की अध्यक्षता जस्टिस एसए बोब्डे कर रहे थे. इस जांच पैनल में जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस इंदु मल्होत्रा शामिल थे.
सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि आंतरिक पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए साल 2003 के इंदिरा जयसिंह केस का हवाला दिया है. पैनल ने यह रिपोर्ट पिछले पांच मई को जस्टिस अरुण मिश्रा को सौंपी थी. इस पैनल के समक्ष चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने भी अपना पक्ष रखते हुए आरोपों को खारिज किया था.
सोशल मीडिया फॉलोअर्स के मामले में नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को पछाड़ा
भारतीय राजनेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया फॉलोवर्स के मामले में पहली पोजीशन पर बने हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम प्लेटफार्मों पर फॉलोवरों की संख्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से साढ़े नौ गुना ज्यादा है. प्रधानमंत्री मोदी के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर 110,912,648 फॉलोवर हैं जबकि राहुल गांधी को मात्र एक करोड़ 20 लाख लोग फॉलो करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम प्लेटफार्मों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ते हुए 110,912,648 सोशल मीडिया ऑडियंस के साथ दुनिया में दूसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए हैं. इस मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पहले स्थान पर हैं. उनके फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम प्लेटफार्मों पर 182,710,777 फॉलोवर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद नरेंद्र मोदी के ही फॉलोवरों की संख्या है.
रिटायर हुआ भारतीय नौसेना का पोत 'आईएनएस रंजीत'
भारतीय नौसेना का अग्रणी मिसाइल विध्वसंक ‘आईएनएस रंजीत’ 36 साल तक सेवा देने के बाद 06 मई 2019 को सेवामुक्त हो गया. आईएनएस रंजीत को 15 सितंबर 1983 को नौसेना में शामिल किया गया था. वह पूर्ववर्ती सोवियत संघ द्वारा निर्मित काशिन श्रेणी के पांच विध्वंसकों में तीसरा है. आईएनएस रंजीत श्रीलंका के आईपीकेएफ ऑपरेशन के अलावा कारगिल के दौरान ऑपरेशन तलवार में भी शामिल था.
इस जहाज को यहां नौसेना गोदी में एक औपचारिक समारोह में विदाई दी गयी. इस मौके पर उस पर से राष्ट्रीय ध्वज, नौसेना प्रतीक और नौसेना में शामिल करने से संबंधित निशान उतारे गये. इस कार्यक्रम में अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल एडमिरल (सेवानिवृत) देवेंद्र कुमार जोशी मुख्य अतिथि थे जो इस जहाज को नौसना में शामिल करने के दल का भी हिस्सा रहे थे. एक विज्ञप्ति के अनुसार नौसेना का हिस्सा बनने के बाद आईएनएस रंजीत ने 2190 दिनों तक 7,43,000 समुद्री मील की यात्रा की जो दुनिया का 35 चक्कर लगाने जितना है.
Download our Current Affairs & GK app from Play Store/For Latest Current Affairs & GK, Click here
Comments
All Comments (0)
Join the conversation