जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
भारत बुलेटप्रूफ जैकट निर्यात करने वाला चौथा देश बना
भारत ने हाल ही में यूरोपीय देशों सहित 100 से अधिक देशों को अपने मानकों के मुताबिक बुलेट प्रुफ जैकेटों का निर्यात शुरू कर दिया है. भारत अमेरिका, ब्रिटेन तथा जर्मनी के बाद चौथा ऐसा देश है जिसने बुलेटप्रूफ जैकेट पर अपना राष्ट्रीय मानक रखा है. यह मानक 360 डिग्री सुरक्षा प्रदान करता है.
हाल ही में नीति आयोग के सदस्य तथा रक्षा शोध विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व प्रमुख वीके सारस्वत के मुताबिक देश के सैन्यबलों को तीन लाख बुलेटप्रूफ जैकेटों की जरूरत है. विभिन्न आकार के जैकेट सैनिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए जा सकें इसके लिए कड़े मानक तैयार किए जा रहे हैं.
रानी रामपाल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान होंगी
रानी रामपाल को 13 सितंबर 2019 को 18 सदस्यीय भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान बनाया गया है. भारतीय महिला हाकी टीम 27 सितंबर 2019 से मारलो में शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड से भिड़ेगी. यह मैचों की श्रृंखला 27 सितंबर से 04 अक्टूबर 2019 तक खेल जायेगी. भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान गोलकीपर सविता होंगी.
जापान में हाल ही में ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता में टीम की जीत के बाद सविता तथा रजनी इतिमारपू ने टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है. टीम में डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, रीना खोखर तथा सलीमा टेटे को भी रखा गया है. भारतीय मिडफील्ड में अनुभवी खिलाड़ी सुशीला चानू पुखराम्बाम, निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल तथा लिलिमा मिंज शामिल है.
रेलवे ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु मालभाड़े में कई प्रोत्साहनों की घोषणा की
रेलवे ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु मालभाड़े में कुछ प्रोत्साहनों की घोषणा की है. माल ढुलाई पर 01 अक्टूबर से 30 जून के बीच लगने वाला 15 फीसदी व्यस्त सीजन अधिभार स्थगित कर दिया गया है. मिनी एवं टू प्वाइंट रैक पर लदाई में पांच फीसदी अनुपूरक शुल्क भी हटा दिया गया है.
इससे छोटे आकार वाले सामान एवं सीमेंट, स्टील, खाद्यान्न तथा उर्वरकों की लदाई को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. बंदरगाहों से खाली तथा फ्लैट कंटेनरों के लिए वहन शुल्क में 25 फीसदी की छूट दी गई है. वाहन क्षेत्र के लिए दी जाने वाली रैक की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है.
प्रधानमंत्री ने छोटे और सीमांत किसानों हेतु ‘किसान मानधन योजना’ शुरू की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 सितंबर 2019 को झारखंड के रांची में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरूआत की. इस योजना के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु होने पर तीन हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी. इस योजना से पूरे देश में पांच करोड़ तथा झारखंड में दस लाख किसान लाभांवित होंगे.
इस योजना में अगले तीन वर्ष के लिए दस हजार 774 करोड़ रुपए रखे गए हैं. झारखंड में इस योजना के अंतर्गत अभी तक एक लाख 16 हजार से ज्यादा किसान पंजीकरण करा चुके हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले एक सौ दिन में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर लोगों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं.
पद्म पुरस्कारों के लिए 9 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश
खेल मंत्रालय ने 12 सितंबर 2019 को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री के लिए तीरंदाज तरूणदीप राय और हाकी ओलंपियन एमपी गणेश के अतिरिक्त सात महिला खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की है. पद्म श्री पुरस्कार के लिये पहलवान विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, क्रिकेटर हरमनप्रीत सिंह, राष्ट्रीय महिला हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर और पर्वतारोही जुड़वां बहनें ताशी और नुनग्शी मलिक के नाम की सिफारिश की गयी.
पद्म श्री या पद्मश्री भारत सरकार द्वारा आम तौर पर सिर्फ भारतीय नागरिकों को दिया जाने वाला सम्मान है. यह सम्मान कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा और सार्वजनिक जीवन आदि में उनके विशिष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करने हेतु दिया जाता है. भारत के नागरिक पुरस्कारों में यह चौथा सबसे बड़ा पुरस्कार है इससे पहले क्रमश: भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण का स्थान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation