प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
लिवरपूल ने फीफा क्लब विश्व कप का खिताब जीता
यूरोप की दिग्गज फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने हाल ही में फीफा क्लब विश्व कप का खिताब जीत लिया है. कतर में फ्लेमेंगो के विरुद्ध खेले गये इस मैच में लिवरपूल ने ब्राजील के क्लब फ्लेमेंगो को एकमात्र गोल से हरा कर यह कामयाबी हासिल की.
इस जीत के साथ ही लिवरपूल इस खिताब को जीतने वाली दूसरी इंग्लिश टीम बन गई है. इससे पहले साल 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यह सफलता प्राप्त की थी. लिवरपूल इंग्लैंड का एक फुटबॉल क्लब है. लिवरपूल विश्व के सबसे अच्छे फुटबॉल क्लब में से एक माना जाता है.
मीराबाई चानू ने कतर इंटरनेशनल कप में जीता स्वर्ण पदक
भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने दोहा में चल रहे कतर इंटनेशनल कप में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने 20 दिसंबर 2019 को महिलाओं की 49 किलो वर्ग में सफलता हासिल की. उन्होंने ओलंपिक क्वालीफायर में 194 किलोग्राम भार उठाया. ये अंक टोक्यो ओलंपिक 2020 की अंतिम रैंकिंग के समय उपयोगी साबित होंगे.
मीराबाई चानू चोट के कारण साल 2018 में विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकी थी. वे एक भारतीय भारोत्तोलन खिलाड़ी हैं. उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप तथा राष्ट्रमण्डल खेलों में पदक जीते हैं. उन्हें खेल के क्षेत्र में योगदान हेतु भारत सरकार से पद्म श्री पुरस्कार मिल चुका है.
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वर्नन फिलेंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर वर्नन फिलेंडर ने घोषणा किया है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे. दक्षिण अफ्रीका को 26 दिसंबर 2019 से इंग्लैंड के विरुद्ध चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. यह सीरीज 28 जनवरी 2020 को खत्म होगी. फिलेंडर इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
वर्नन फिलेंडर ने अपने टेस्ट करियर में 60 मैच में कुल 216 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं वनडे में 30 मैच खेलकर 41 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलकर किया था. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ साल 2019 में पुणे टेस्ट में खेला था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष बल का किया गठन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष बल का गठन किया है. अमेरिका ने रक्षा मंत्रालय के तहत पूर्ण विकसित अमेरिकी अंतरिक्ष बल का गठन कर चीन तथा रूस से लगातार मिल रही सामरिक चुनौतियों का उपाय ढूंढ लिया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष बल के गठन को वास्तविकता में बदलने हेतु साल 2020 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून पर हस्ताक्षर किया, जो पेंटागन बल के लिए शुरुआती बजट तय करेगा जो सेना की पांच अन्य शाखाओं के लिए बराबर होगी. अमेरिका द्वारा अंतरिक्ष बल स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में अमेरिकी क्षमता तथा प्रभुत्व को स्थापित करना है.
बेल्जियम टीम: लगातार दूसरी बार बनी फीफा की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम
फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने हाल ही में बेल्जियम को लगातार दूसरी बार साल की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है. इस समय बेल्जियम फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर मौजूद है. विश्व चैंपियन फ्रांस दूसरे स्थान और ब्राजील तीसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है.
उरुग्वे दो पायदान ऊपर उठकर पांचवें नंबर पर आ गया है. बेल्जियम साल 2015 और साल 2018 साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार जीत चुकी है. इस साल बेल्जियम ने सभी अपने 10 ए-स्तर के मैच जीते हैं तथा उसने यूएफा यूरो-2020 हेतु क्वालिफाई किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation