प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी और हैदराबाद हाउस से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
पाकिस्तान को 'टिड्डियों के हमले' से बचाने हेतु एक लाख बत्तख भेजेगा चीन
चीन ने टिड्डियों के हमले का सामना कर रहे पाकिस्तान को सहायता देने हेतु एक अनोखा तरीका अपनाया है. चीन ने इन टिड्डियों की का सामना करने के लिए एक लाख 'बतख-दल' को मैदान में उतारने का फैसला किया है. चीन ने अपनी 'बत्तख फोर्स' को सीमा पर भेज दिया है.
विशेषज्ञों का मानना है कि एक बत्तख प्रतिदिन लगभग 200 टिड्डियों को खा सकती है. बत्तखों की यह फौज एक दिन में ही लगभग दो करोड़ टिड्डियों का सफाया कर सकती है. यह एक तरह से जैविक समाधान है जिससे फसल को नुकसान पहुंचाए बिना टिड्डियों से राहत पाई जा सकती है.
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी का नाम बदलने की घोषणा
उत्तर प्रदेश सरकार ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी के नाम में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव के अनुसार ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी का नया नाम अब ‘ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय’ होगा.
योगी सरकार ने नाम बदलने का फैसला गवर्नर आनंदी बेन के सुझाव पर लिया. उन्होंने इस सिलसिले में पिछले साल राज्य सरकार से विचार करने को कहा था. कैबिनेट ने इसके बाद राज्य विश्वविद्यालय कानून -1973 में संशोधन किया. राज्य सरकार का कहना है कि ऐसा करने से छात्रों के लिए रोजगार सृजन का विस्तार होगा. राज्य सरकार का मानना है कि फ्रेंच, जर्मन और जापानी भाषा में रोजगार के ज्यादा अवसर हैं.
भारत और म्यांमार ने दस समझौतों पर हस्ताक्षर किए
दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट की बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के दस समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इन समझौतों में म्यांमार को त्वरित गति से लागू होने वाली परियोजनाओं हेतु भारत की आर्थिक सहायता संबंधी समझौता भी शामिल है.
मानव तस्करी को रोकने और बचाव हेतु भी एक करार किया गया है. भारत पड़ोसी देश में संचार और परिवहन सुविधाओं के विस्तार में भी म्यांमार को सहायता करेगा. दोनों देशों के बीच बाघ सहित विभिन्न वन्यजीवों के संरक्षण के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में शोध हेतु भी करार किए गए.
केरल हाईकोर्ट ने कॉलेज और स्कूलों में सभी प्रकार के विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगाई
केरल हाईकोर्ट ने 26 फरवरी 2020 को राज्य में स्कूल और कॉलेज परिसरों में किसी भी प्रकार के विरोध-प्रदर्शनों पर रोक का आदेश दिया है. केरल हाईकोर्ट ने अपने आदेश में विरोध-प्रदर्शनों से शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य कामकाज के बाधित होने की बात कहते हुए उनके परिसरों में छात्र समूहों के सभी प्रकार के आंदोलनों पर प्रतिबंध लगा दिया.
केरल हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि किसी को भी अन्य छात्रों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है. हाईकोर्ट ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान शिक्षा संबंधी गतिविधियों के लिए हैं, विरोध-प्रदर्शनों के लिए नहीं. अदालत ने यह भी कहा कि शैक्षिक संस्थानों को शांतिपूर्ण चर्चा का एक स्थान बनाया जा सकता है.
ब्रिटेन का बॉब वेटन दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बने
ब्रिटेन में हैम्पशायर के रहने वाले 111 वर्षीय पूर्व शिक्षक एवं इंजीनियर बॉब वेटन विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति होंगे. यह रिकॉर्ड अभी तक जापान के 112 वर्षीय चित्तेसु वतनबे के नाम था. गिनीज विश्व रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट से सम्मानित किए जाने के कुछ ही दिनों बाद उनका निधन हो गया.
बॉब वेटन का जन्म 29 मार्च 1908 को हुआ था. उन्होंने कहा कि वे सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रिकॉर्ड को स्वीकार करते हैं, लेकिन उन्होंने इस लंबे जीवन की कभी उम्मीद नहीं की थी. उनकी शादी 1937 में हुई थी. वे अगले महीने 112 वर्ष के हो जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation