प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और जल शक्ति मंत्रालय से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
ईशा और आकाश अंबानी फॉर्च्यून की ‘40 अंडर 40’ लिस्ट में हुए शामिल
ईशा अंबानी और आकाश अंबानी फॉर्च्यून की ‘40 अंडर 40’ लिस्ट में शामिल हुए हैं. ईशा अंबानी और आकाश अंबानी का नाम टेक्नोलॉजी कैटेगरी में आया है. फॉर्च्यून ने टेक्नोलॉजी के अतिरिक्त फाइनेंस, हेल्थकेयर, पॉलिटिक्स और मीडिया व एंटरटेनमेंट कैटेगरी में भी लिस्ट जारी की है. फॉर्च्यून ने हर कैटेगरी में 40 से कम उम्र के उन लोगों को शामिल किया है, जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया है.
फॉर्च्यून का कहना है कि ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने रिलायंस जियो को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. फॉर्च्यून ने कहा कि इन्होंने फेसबुक के साथ 5.7 अरब डॉलर की डील को सफलतापूर्वक पूरा किया और गूगल, क्वालकॉम व इंटेल जैसी कंपनियों की रिलायंस के साथ डील करा अपनी लीडरशिप का लोहा मनवाया.
बी के यादव को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन एवं सीईओ नियुक्त किया गया
मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने मौजूदा चेयरमैन बी के यादव को सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. रेलवे के इतिहास में पहला मौका है जब सीईओ का पद सृजित किया गया है. बी के यादव चेयरमैन एवं सीईओ का पद संभालेंगे.
इससे पहले, मंत्रिमंडल ने रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन को मंजूरी दी थी. इसके तहत इसके सदस्यों की संख्या आठ से कम कर पांच कर दी गयी थी. रेलवे में बड़े पैमाने में शुरू किये गये सुधारों के तहत यह कदम उठाया गया है. रेलवे की योजना के अनुसार चेयरमैन और सीईओ कैडर नियंत्रित करने वाले अधिकारी होंगे और उनकी जवाबदेही मानव संसाधन की होगी.
चीन के पास अब दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना
चीन ने पिछले कुछ सालों में अपनी नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ा ली है. अब चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत को घेरने के लिए चीन की निगाहें पाकिस्तान, श्रीलंका और म्यांमार में अपने नौसैनिक अड्डे बनाने पर है. इसके अलावा चीन परमाणु हथियारों की संख्या दोगुना करने की दिशा में भी काम कर रहा है.
पेंटागन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान, श्रीलंका और म्यांमार के अलावा भारत के करीब दर्जनभर देशों में चीन मजबूत सैन्य ठिकाना स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. ये देश- थाईलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, केन्या, संयुक्त अरब अमीरात, सेशल्स, तंजानिया, अंगोला और तजाकिस्तान है. इन संभावित चीनी ठिकानों का उद्देश्य नौसेना, वायुसेना को और मजबूती प्रदान करना है.
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू की गई वॉटर हीरोज प्रतिस्पर्धा 2.0
जल शक्ति मंत्रालय के प्राथमिक उद्देश्यों में से एक देश में जल संरक्षण को जनांदोलन बनाना और पानी के प्रति चेतना को मजबूत बनाना है. इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय ने जल संरक्षण एवं प्रबंधन जैसे अहम विषय पर लोगों तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से 01 सितंबर 2020 से ‘वॉटर हीरोज- शेयर योर स्टोरीज’ (जल नायक- अपनी कहानी बताएं) प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया है.
इस वॉटर हीरोज प्रतियोगिता से पूरे भारत से जल संरक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं को प्रोत्साहन मिलने और उनके संग्रहित होने की उम्मीद है. यह भी उम्मीद है कि देश में ऐसे प्रयासों के प्रचार से इस क्षेत्र में ज्यादा परिवर्तनकारी प्रयासों को प्रोत्साहन मिलेगा. पुरस्कारों पर विचार के लिए हर महीने (सितंबर 2020 पुरस्कार से) से प्रविष्टियां आमंत्रित की जाएंगी. पुरस्कार के लिए हर महीने अधिकतम 10 प्रविष्टियों पर विचार किया जा सकता है. सभी चयनित प्रविष्टियों को 10,000 रुपये (प्रत्येक) का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
मंत्रिमंडल ने वस्त्रों के मामले में सहयोग को लेकर भारत-जापान के बीच समझौते को मंजूरी दी
केंद्र सरकार ने जापान के बाजार के लिये भारतीय वस्त्रों की गुणवत्ता व जांच को बेहतर बनाने को लेकर भारत और जापान के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है. कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट किया कि इस समझौते से जापान के आयातकों की आवश्यकता के हिसाब से भारतीय कपड़ों का निर्यात संभव हो सकेगा.
यह एमओयू मेसर्स निसेनकेन क्वालिटी इवैल्यूएशन सेंटर को वस्त्र और परिधान उत्पादों के लिये भारत में अपने सहकारी परीक्षण एवं निरीक्षण सेवा प्रदाता के रूप में वस्त्र समिति को निर्दिष्ट करने में सक्षम करेगा. इन वस्त्र और परिधान उत्पादों में तकनीकी वस्त्र के साथ-साथ ऐसा कोई अन्य उत्पाद भी शामिल हो सकेगा, जिन पर घरेलू और विदेशी ग्राहकों/खरीदारों दोनों के लिये बाद की किसी तिथि पर परस्पर सहमति व्यक्त की जायेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation