डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 04 नवंबर 2020

Nov 4, 2020, 19:10 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और आस्ट्रेलिया के मशहूर तैराकी कोच से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और आस्ट्रेलिया के मशहूर तैराकी कोच से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

आस्ट्रेलिया के मशहूर तैराकी कोच डॉन टैलबोट का निधन

आस्ट्रेलिया के मशहूर तैराकी कोच और आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉन टैलबोट का निधन हो गया है. वे 87 साल के थे. आस्ट्रेलियाई खेल हॉल ऑफ फेम ने 04 नवंबर 2020 को बयान जारी करके टैलबोट के निधन की जानकारी दी. हॉल ऑफ फेम के अध्यक्ष जॉन बर्टरैंड ने कहा कि जॉन टैलबोट आस्ट्रेलियाई तैराकी के स्वर्णिम युग में उसके प्रमुख थे.

डॉन टैलबोट ने साल 1950 के दशक में अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी. वे 1989 में आस्ट्रेलियाई तैराकी कोच के रूप में वापसी करने से पहले कनाडा और अमेरिका के भी कोच रह चुके थे. उनके रहते हुए आस्ट्रेलिया ने सिडनी ओलंपिक 2000 में तैराकी में पांच स्वर्ण, नौ रजत और चार कांस्य पदक जीते थे.

 

विदेश मंत्री जयशंकर ने कोविड-19 की चुनौतियों पर विदेश मंत्रियों के समूह की बैठक में भागीदारी की

भारत ने खाड़ी क्षेत्र में स्थित अपने छह मित्र देशों को भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 की वजह से वैश्विक अव्यवस्था के बावजूद इन देशों को खाने पीने की चीजों, दवाइयों और अन्य जरुरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. भारत ने कोविड के बावजूद इन देशों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बहाल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

भारत और खाड़ी सहयोग संगठन (जीसीसी) के विदेश मंत्रालयों के बीच अहम बैठक हुई जिसमें द्विपक्षीय रिश्तों की समीक्षा की गई और कोविड के बाद के सहयोग को लेकर चर्चा की गई. विदेश मंत्री जयशंकर ने खाड़ी देशों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने कोविड के बावजूद वहां रह रहे भारतीय श्रमिकों की देखभाल की और उन्हें भारत लौटने में मदद की.

 

वेस्टइंडीज के मर्लोन सैमुअल्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज मर्लोन सैमुअल्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. वेस्टइंडीज जिन दो टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा उनमें मर्लोन सैमुअल्स ने टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाया था लेकिन उनका करियर विवादों से भी घिरा रहा और भ्रष्टाचार के लिए उन पर दो साल का प्रतिबंध भी लगा था.

उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2018 में खेला था. उन्होंने 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने 11,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के अलावा 150 से अधिक विकेट भी लिए. आईसीसी ने 2015 में उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया था और उन्हें एक साल के लिए गेंदबाजी करने से रोक दिया था.

 

डेविड वॉर्नर ने 6 आईपीएल सीज़न में 500+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने

सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 6 आईपीएल सीज़न में 500+ रन बनाने वाले इतिहास में पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 03 नवंबर 2020 को 85*(58) रन की पारी के साथ वॉर्नर ने इस सीज़न 529 रन बना लिए. उन्होंने साल 2014 में 528 रन, साल 2015 में 562, साल 2016 में 848, साल 2017 में 641 और साल 2019 में 692 रन बनाए थे.

मुंबई को हराने के साथ ही हैदराबाद की टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने में सफल हो गई. हैदराबाद की जीत में वॉ़र्नर ने अपने आईपीएल करियर का 48वां अर्धशतक जमाया. इसके साथ- साथ वार्नर का यह आईपीएल में 48वां अर्धशतक है और वह इस लीग के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज बन गए. वॉर्नर ने लगातार आईपीएल सीजन में अपनी बल्लेबाजी से बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है.

 

ओडिशा सरकार ने पटाखों की बिक्री पर लगाई रोक

राजस्थान और ओडिशा की राज्य सरकारों ने कारोना वायरस का हवाला देते हुए दीवाली पर होने वाली पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है. राजस्थान पटाखे बेचने वाले दुकानदार पर 10,000 रुपये और पटाखों का उपयोग करने या अनुमति देने वाले व्यक्ति को 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा.

ओडिशा सरकार ने कोविड-19 महामारी की स्थिति और पटाखों से पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों का हवाला देते हुए 10 नवंबर से 30 नवंबर 2020 तक पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाई है. सरकार की तरफ से लगाए गए पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और अन्य संबंधित कानूनों के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News