प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिबरिल का निधन
लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल का 68 वर्ष की आयु में मिस्र की राजधानी काहिरा में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित थे. वह लीबिया में गृह युद्ध के दौरान 2011 में 7 महीने तक अंतरिम प्रधानमंत्री थे. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि लीबिया में शरणार्थियों की संख्या सात लाख से अधिक है.
संयुक्तत राष्ट्र ने लीबिया को चेताया है कि कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण विस्थापित लोगों एवं शरणार्थियों के लिए चिंताजनक और विनाशकारी हो सकता है.कोरोना वायरस से संघर्ष के क्रम में हुए लीबिया के मेडिकल उपकरणों की फैक्ट्री में स्टाफ जुटे हुए हैं. UNHRC ने कहा है कि लीबिया में जारी संयुक्त राष्ट्र की गतिविधियों के लिए यूरोप संघ ने यूरोप यूनियन ट्रस्ट फंड के जरिए 1.3 करोड़ यूरो (1.4 अमेरिकी डॉलर) दिए हैं.
आयुष्मान भारत लाभार्थियों की मुफ्त कोरोना जांच और उपचार
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने हाल ही में कहा कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए निजी प्रयोगशालाओं और पैनल वाले अस्पतालों में कोविड-19 की जांच और इलाज मुफ्त होंगे. सरकार द्वारा की गई यह घोषणा आयुष्मान भारत योजना के 50 करोड़ लाभार्थियों को निर्दिष्ट निजी अस्पतालों में मुफ्त परीक्षण और उपचार की सुविधा प्राप्त करने में मदद करेगी.
सरकार के इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य परीक्षण और उपचार सुविधाओं की आपूर्ति में वृद्धि करना और ICMR दिशा-निर्देशों के अनुसार आयुष्मान योजना के माध्यम से आम लोगों की निजी क्षेत्र में पहुँच में वृद्धि करना है. योजना के लाभार्थियों को मुफ्त परीक्षण और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने का यह निर्णय COVID-19 महामारी के प्रति भारत के प्रयासों को और मज़बूत करेगा.
भारतीय रेलवे ने देश में COVID-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच नया वेंटिलेटर तैयार किया
भारतीय रेलवे ने हाल ही में देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक ऐसा बेहद सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है, जो लोगों की जान बचाने में उपयोगी हो सकता है. इस सस्ते वेंटिलेटर को ‘जीवन’ नाम दिया गया है. ‘जीवन’ वेंटिलेटर को कपूरथला रेलवे कोच फैक्ट्री द्वारा विकसित किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी देश में उपलब्ध वेंटिलेटर की अधिकतम संख्या तकरीबन 57000 है. यदि कोरोना वायरस संक्रमण तेज़ी से फैलता रहा तो स्थिति काफी खराब हो सकती है और हमें देश में 15 मई तक 1.10 लाख से 2.20 लाख वेंटिलेटर तक की ज़रूरत पड़ सकती है. ‘जीवन’ वेंटिलेटर की कीमत बिना कंप्रेसर के लगभग 10000 रुपए होगी.
चीन ने भारत को 1.7 लाख पीपीई की दी मदद
कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में चिकित्साकर्मियों के उपयोग में आने वाले निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की 1.7 लाख किट चीन से भारत को 06 अप्रैल 2020 को मिल गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि चीन ने भारत को कोरोना संकट से निपटने के लिये सहायता के रूप में ये किट दी हैं.
मंत्रालय के मुताबिक देश में निर्मित 20 हजार पीपीई की आपूर्ति होने के साथ ही अब अस्पतालों को 1.90 लाख पीपीई की आपूर्ति कर दी जायेगी. देश में पीपीई की मौजूदा उपलब्धता 3,87,473 हो गयी है. मंत्रालय के अनुसार राज्यों को केन्द्र सरकार की ओर से अब तक 2.94 लाख पीपीई की आपूर्ति कर दी गयी है. इसके अलावा देश में ही बने दो लाख एन 95 मास्क भी अस्पतालों को मुहैया कराये गये हैं.
चांद पर बेस कैम्प बनाने की है तैयारी: नासा
कोरोना वायरस (Corona virus) ने इस समय दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में तबाही मचा रखी है. वहीं नासा का कामकाज जारी है. हाल ही में नासा ने चांद पर अपने बेस कैंप (Base Camp) के लिए मानव भेजने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है. नासा अपने आर्टिमस (Artemis) कार्यक्रम पर काम कर रहा है जिसका लक्ष्य मनुष्य को साल 2024 तक चांद पर पहुंचाना है.
नासा ने हाल ही में अमेरिका के नेशनल स्पेस काउंसिल को दो अप्रैल 2020 को एक रिपोर्ट जमा की है. यह परिषद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए सलाहकार समूह की तरह काम करती है जिसकी अध्यक्षता उप राष्ट्रपति माइक पेन्स करते हैं. इस रिपोर्ट में यह जानकारी भी दी गई है कि अमेरिका चांद पर दीर्घकालिक उपस्थिति से क्या हासिल करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation