डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 10 फरवरी 2021

Feb 10, 2021, 19:15 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज प्रख्यात रंगकर्मी बंसी कौल और कोविड वैक्‍सीन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज प्रख्यात रंगकर्मी बंसी कौल और कोविड वैक्‍सीन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

चीन की प्रयोगशाला से संभवत नहीं फैला होगा कोरोना वायरस: डब्ल्यूएचओ

कोरोना वायरस (कोविड-19) की उत्पत्ति की छानबीन कर रहे अंतरराष्ट्रीय एवं चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस वायरस के एक चीनी प्रयोगशाला से फैलने की संभावना जताने वाले सिद्धांत को 09 फरवरी 2021 को खारिज कर दिया.

गौरतलब है कि विश्व में वुहान में ही दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामना आया था. वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी ने वायरस के व्यापक स्तर पर नमूने एकत्र किये थे, जिसके चलते ये अप्रामाणित आरोप लगाये गये थे कि वायरस वहीं से आसपास के वातावरण में फैला होगा.

 

विनियामक ने खाद्य सामग्रियों में वसा के प्रयोग को सीमित करने के नियम अधिसूचित किये

खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने सभी खाद्य पदार्थों में बाहरी वसा के प्रयोग को सीमित करने हेतु नियम अधिसूचित कर दिये हैं. नियामक ने 09 फरवरी 2021 को एक बयान में कहा कि सभी खाद्य पदार्थों में अलग से तेल या वसा की मात्रा को सीमित करने के नियम हाल ही में राजपत्र में प्रकाशित किए गए है.

इस नियमन के साथ भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) बाहर की वसा के प्रयोग को सीमित करने वाले प्रमुख राष्ट्रों के खाद्य स्वच्छता विनियामकों में शामिल हो गया है. भारत समेत लगभग 40 देशों ने ट्रांस यानी बाहर की वसा के उन्मुलन के लिये सर्वश्रेष्ठ मानकों का पालन किया है.

 

प्रख्यात रंगकर्मी बंसी कौल का निधन

प्रख्यात रंगकर्मी पद्मश्री बंसी कौल का हाल ही में निधन हो गया. वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और हाल ही में कैंसर के चलते उनका ऑपरेशन भी किया गया था. बंसी कौल राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के स्नातक रहे, इसके बाद उन्होंने भोपाल में रंग विदूषक के नाम से अपनी संस्था बनाई.

साल 1984 से रंग विदूषक ने देश और दुनिया में अपनी नाट्य शैली के जरिए उन्होंने से अलग पहचान बनाई. देश के जाने-माने डिजाइनर बंसी कौल ने कई बड़े इवेंट की डिजाइनिंग की है. 'रंग-विदूषक' जो बंशी कौल की संस्था है, उसने कई अलग-अलग शैलियों में तकरीबन 80 से ज्यादा नाटक तैयार किए हैं.

 

वसीम जाफर ने उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. वे रणजी ट्रॉफी में 150 से ज्यादा मैच खेलने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं. जाफर ने घरेलू क्रिकेट में 1996-97 में डेब्यू किया था.

उन्होंने गुजरात के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच खेला था. जाफर ने टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. उन्होंने अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में टेस्ट खेला था.

 

विश्व दलहन दिवस 10 फरवरी को मनाया गया

हर साल 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस यानी वर्ल्ड पल्स डे मनाया जाता है. इसका मकसद दलहन की पैदावार को बढ़ावा देना है. दुनिया में दालों के महत्व को समझाने के लिए वर्ष 2016 को अंतर्राष्ट्रीय दालों का वर्ष घोषित किया गया था.

इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 फरवरी को विश्व दाल दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था. तब से इसको "अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News