डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 18 नवंबर 2020

Nov 18, 2020, 19:30 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और प्रवर्तन निदेशालय से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और प्रवर्तन निदेशालय से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

केंद्र सरकार ने ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया

केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. वे इस साल 18 नवंबर को रिटायर होने वाले थे. संजय कुमार मिश्रा 1984 बैच के आयकर कैडर में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं.

उन्हें 19 नवंबर 2018 को ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था. उन्होंने आईपीएस ऑफिसर करनाल सिंह के रिटायर होने के बाद इस पद का कार्यभार संभाला था. इस आदेश के बाद वे ऐसे पहले ईडी निदेशक बन गए हैं जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद एक साल की अवधि के लिए विस्तार मिला है.

 

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने ‘ए प्रॉमिस्‍ड लैंड’ किताब का विमोचन किया

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब ए प्रॉमिस्‍ड लैंड (A Promised Land) में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की है. आपको बता दें कि बराक ओबामा वर्ष 2009 से 2017 तक अमेरिका के राष्‍ट्रपति रहे थे.

उनके पहले कार्यकाल में भारत में डॉक्‍टर मनमोहन सिंह के नेतृत्‍व में यूपीए सत्‍ता में थी. ए प्रॉमिस्‍ड लैंड में उन्‍होंने उन पलों का भी जिक्र किया है जो उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बिताए. उन्‍होंने इसमें उनकी एक शालीन छवि की भी तारीफ की है.

 

RBI ने पंजाब नेशनल बैंक पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब नेशनल बैंक पर भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 का उल्लंघन किए जाने के कारण एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना नियमों को नहीं मानने पर लगता है. इससे ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ता है. उनके लिए बैंकों की सर्विस सामान्य रहती है.

पंजाब नेशनल बैंक अप्रैल 2010 से भारत के बैंकिंग नियामक से पूर्व अनुमोदन अथवा बिना प्राधिकरण मंजूरी के ड्रक पीएनबी बैंक लिमिटेड, भूटान के साथ एक द्विपक्षीय एटीएम-शेयरिंग व्यवस्था का संचालन कर रहा है. पंजाब नैशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी वाणिज्यिक बैंक है.

 

हरियाणा की पहली महिला सांसद चंद्रावती का निधन

हरियाणा की पहली महिला सांसद और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल चंद्रावती का 15 नवंबर 2020 को निधन हो गया. वे 92 साल की थीं. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंद्रावती का रोहतक स्थित पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा था. चंद्रावती लंबे समय से बीमार चल रही थीं. चंद्रावती साल 1977 में हरियाणा की पहली महिला सांसद बनीं, जब उन्होंने भिवानी निर्वाचन क्षेत्र से राजनीति के दिग्गज चौधरी बंसीलाल को हराया था.

चंद्रावती सर्वप्रथम वर्ष 1954 में अविभाजित पंजाब के बधरा से विधायक बनी थीं. वे साल 1990 में पुडुचेरी की उपराज्यपाल के रूप में कार्य किया. चंद्रावती ने 1954 में राजनीति में कदम रखा था. साल 1954 में विधानसभा चुनाव जीतकर चंद्रावती ने अपना राजनैतिक सफर शुरू किया था. उन्होंने पहला चुनाव बाढड़ा विधानसभा सीट से लड़ा था. जीत के बाद विधायक दल की नेता बनी थीं. चंद्रावती ने अपने पूरे जीवन में कुल 14 चुनाव लड़े, जिसमें छह बार विधायक व एक बार सांसद बनी.

 

कोविड-19 आसियान प्रतिक्रिया कोष में एक मिलियन अमरीकी डॉलर के योगदान की घोषणा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 आसियान प्रतिक्रिया कोष में एक मिलियन अमरीकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है. इस फंड की घोषणा 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी जिसे हाल ही में वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया था. आसियान के दस सदस्यों में इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम, ब्रुनेई, लाओस, कंबोडिया, म्यांमार शामिल हैं.

भारत ने आसियान कनेक्टिविटी का समर्थन करने के लिए एक बिलियन डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट के अपने पहले के प्रस्ताव की भी पुष्टि की. इस शिखर सम्मेलन में भारत-आसियान रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा की गई. इसने समुद्री सहयोग, संपर्क, व्यापार और वाणिज्य, क्षमता निर्माण और शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया. आसियान को एक प्रभावशाली समूह माना जाता है क्योंकि आसियान क्षेत्र में आगामी बाजारों के लिए उच्च क्षमता है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News