प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
जर्मनी में 29 मई को दोबारा शुरू होगी महिला फुटबॉल लीग
जर्मनी के फुटबॉल महासंघ (डीएफबी) ने 20 मई 2020 को घोषणा की कि देश की महिला लीग कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण लगभग तीन महीने तक निलंबित रहने के बाद 29 मई से खाली स्टेडियम में दोबारा शुरू होगी. पुरुष लीग ने वायरस के खतरे को न्यूनतम करने के लिए पिछले सप्ताहांत खाली स्टेडियम में कड़े स्वास्थ्य नियमों के बीच अपना सत्र आगे बढ़ाया.
क्लब 30 अप्रैल को अधिकारियों में बैठक में पहले ही सत्र दोबारा शुरू करने के पक्ष में मतदान कर चुके हैं. तब 12 में से 11 टीमों ने सत्र आगे बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया था. महिला सत्र को जब 16 मैचों के बाद निलंबित किया गया था तब वोल्फ्सबर्ग की टीम 46 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही थी. उसने दूसरे स्थान पर मौजूद बायर्न म्यूनिख पर आठ अंक की बढ़त बना रखी थी.
AAI ने घरेलू उड़ानें बहाल करने के लिए एसओपी जारी की
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन पुन: शुरु करने के लिए 20 मई 2020 को हवाईअड्डा संचालकों के लिहाज से मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की. इसमें कहा गया है कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य नहीं है. एसओपी में कहा गया है कि यात्रियों को हवाईअड्डा टर्मिनल इमारत में प्रवेश से पहले एक निश्चित स्थान पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्क्रीनिंग क्षेत्र से अनिवार्य रूप से गुजरना होगा.
20 मई को जारी एसओपी के अनुसार विमानपत्तन संचालकों को यात्री के टर्मिनल की इमारत में प्रवेश से पहले उसके सामान के सैनिटाइजेशन के लिए उचित बंदोबस्त करने होंगे. एएआई देश में 100 से अधिक हवाईअड्डों का प्रबंधन देखता है. हालांकि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे बड़े हवाईअड्डों का संचालन निजी कंपनियां करती हैं.
चीन ने ऑस्ट्रेलिया के निर्यात पर 80 प्रतिशत टैरिफ लगाया
चीन की सरकार ने 19 मई 2020 को ऑस्ट्रेलिया के निर्यात पर 80 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया. चीन के इस कदम से दोनों देशों के राजनयिक संबंध बिगड़ गए हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस संबंध में कहा कि कोरोना प्रसार से निपटने में चीन ने पारदर्शी और खुली कार्रवाई की है. चीन पर संक्रमण के शुरुआती दिनों की जानकारी छिपाने का आरोप है.
चीन की इस कार्रवाई से आशंका जन्म ले रही है कि इससे शुरू होने वाले वैश्विक ट्रेड वॉर में चीन कई और देशों को भी घसीट सकता है. वायरस के प्रसार को लेकर चीन पर शुरुआत से ही कई आरोप लगते रहे हैं. इससे निपटने के लिए चीन व्यापार को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.
जानें 21 मई को क्यों मनाया जाता है आतंकवाद विरोधी दिवस
देश में 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है. इस बार यह दिवस कोरोना वायरस महामारी के बीच मनाया जा रहा है. आतंकवाद विरोधी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देशभक्ति जगाना और आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना है.
आतंकवाद विरोधी दिवस पर युवाओं सहित समाज के अन्य वर्गों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई जाती है. 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या के बाद ही 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया था. आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर वाद-विवाद, लेखन, चित्रकला समेत विभिन्न आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
छत्तीसगढ़ में ‘राजीव गांधी किसान न्याय’ योजना की शुरुआत
छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 21 मई 2020 को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना में धान फसल के लिए 18 लाख 34 हजार 834 किसानों को पहली किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. योजना से प्रदेश के नौ लाख 53 हजार 706 सीमांत किसानों, पांच लाख 60 हजार 284 लघु किसानों और तीन लाख 20 हजार 844 बड़े किसानों को लाभ मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation