Current Affairs Quiz In Hindi 22 Jan 2025: जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका जहां आप आज 22 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पर आधारित परीक्षापयोगी चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब देख सकते है.
1. हाल ही में चर्चा में रहा ऐतिहासिक रत्नागिरी स्थल किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) असम
(d) राजस्थान
2. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने ब्रिज लेइंग टैंक के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री
(b) लॉकहीड मार्टिन
(c) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
(d) एल&टी
3. महाराष्ट्र ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच 2025 में कितने मूल्य के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) ₹4 लाख करोड़
(b) ₹5.5 लाख करोड़
(c) ₹6.25 लाख करोड़
(d) ₹7 लाख करोड़
4. जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जनमन पर जिलाधिकारियों (डीएम) का राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया?
(a) विज्ञान भवन, नई दिल्ली
(b) भारत मंडपम, नई दिल्ली
(c) लाल किला, नई दिल्ली
(d) इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली
5. हाल ही में चर्चा में रही प्रलय मिसाइल किस तरह की मिसाइल है?
(a) सतह से हवा
(b) सतह से सतह
(c) हवा से सतह
(d) इनमें से कोई नहीं
6. पहले इंटरनेशनल ओलंपिक रिसर्च कांफ्रेंस का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) भोपाल
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) गांधीनगर
उत्तर:-
1. (b) ओडिशा
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने जाजपुर जिले के ऐतिहासिक रत्नागिरी स्थल पर नए सिरे से खुदाई के दौरान महत्वपूर्ण बौद्ध अवशेषों की खोज की है, जो इसकी 1,200 साल पुरानी विरासत में एक और अध्याय जोड़ते हैं. यह ओडिशा के भुवनेश्वर से 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है. यह स्थल बिरुपा और ब्राह्मणी नदियों के बीच एक पहाड़ी पर स्थित है और यह ओडिशा का सबसे प्रसिद्ध बौद्ध स्थल है.
2. (a) हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री
भारतीय रक्षा मंत्रालय (MoD) ने हाल ही में चेन्नई के अवाडी में स्थित हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री (HVF) के साथ ₹1,561 करोड़ (लगभग $188 मिलियन) मूल्य के एक महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. 21 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए गए इस अनुबंध का उद्देश्य भारतीय सेना के लिए 47 टी-72 ब्रिज लेइंग टैंक (BLT) खरीदना है.
3. (c) ₹6.25 लाख करोड़
दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2025 में, महाराष्ट्र सरकार ने दो दिनों में ₹6.25 लाख करोड़ (लगभग $750 बिलियन) के समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये है. इस पहल का उद्देश्य राज्य के आर्थिक परिदृश्य को बढ़ाना और वैश्विक निवेश को राज्य में आकर्षित करना है.
4. (b) भारत मंडपम, नई दिल्ली
जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में भारत मंडपम, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री जनमन पर जिलाधिकारियों (DM) का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन का उद्देश्य विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों का समाधान करना और राष्ट्र के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने में उनके एकीकरण को बढ़ावा देना था.
5. (b) सतह से सतह
रक्षा सचिव ने हाल ही में बताया कि पहली बार गणतंत्र दिवस परेड के दौरान स्वदेशी रूप से विकसित प्रलय मिसाइल (Pralay Missile ) का प्रदर्शन किया जाएगा. यह स्वदेशी रूप से विकसित कम दूरी की, अर्ध-बैलिस्टिक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के पृथ्वी रक्षा वाहन के आधार पर विकसित किया है.
6. (d) गांधीनगर
पहले इंटरनेशनल ओलंपिक रिसर्च कांफ्रेंस (International Olympic Research Conference) का आयोजन 27 से 30 जनवरी, 2025 तक गुजरात के गांधीनगर में किउअ जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ओलंपिक अध्ययन के शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है ताकि इस क्षेत्र में समकालीन रुझानों, चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की जा सके.
यह भी देखें: IPL 2025 Captains Name: किस टीम की कमान किसके हाथ, देखें सभी टीमों के कप्तान और कोच की लिस्ट यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation