29 अप्रैल: रासायनिक युद्ध के पीड़ितों हेतु स्मरण दिवस
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा रासायनिक युद्ध के पीड़ितों हेतु स्मरण दिवस 29 अप्रैल 2016 को मनाया गया.
इससे रासायनिक युद्ध में मारे गये अथवा गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त होता है. साथ ही, संगठन का उद्देश्य विश्व से रासायनिक हथियारों को समाप्त करना भी है ताकि इस खतरे को सदैव के लिए मिटाया जा सके.
रासायनिक कन्वेंशन पर स्टेट्स पार्टीज की तीसरी बैठक अप्रैल 2013 में नीदरलैंड्स में आयोजित की गयी. इसमें स्टेट्स पार्टीज द्वारा रासायनिक हथियारों पर प्रतिबन्ध लगाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
पृष्ठभूमि
संयुक्त राष्ट्र स्टेट्स पार्टीज़ का दसवां सम्मेलन 11 नवम्बर 2005 को आयोजित किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि रासायनिक युद्ध के पीड़ितों हेतु स्मरण दिवस 29 अप्रैल को मनाया जायेगा.
वर्तमान में 188 देश रासायनिक हथियारों के सम्मेलन में भाग ले चुके हैं ताकि रासायनिक हथियारों को निषेध करने हेतु ठोस कदम उठाये जा सकें.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation