Delhi LG Anil Baijal resigns: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा, जानें कारण

May 19, 2022, 12:11 IST

Delhi LG Anil Baijal resigns: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा है. वे नजीब जंग के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल बने थे.  

Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal resigns
Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal resigns

Delhi LG Anil Baijal resigns: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 18 मई 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. वे नजीब जंग के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल बने थे.

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा है. उन्होंने इस्तीफे के पीछे के कारण निजी कारण बताए हैं. उनके उप-राज्यपाल के तौर पर पांच साल गत 30 दिसंबर को पूरे हो गए थे. उनके स्थान पर तभी से नए उपराज्यपाल की नियुक्ति के कयास लगने शुरू हो गए थे.

यह भी पढ़ें: Taj Mahal controversy: ताजमहल के 22 कमरों पर विवाद क्या है, ASI ने जारी की कमरों की तस्वीरें

दिल्ली के उपराज्यपाल का पद महत्वपूर्ण क्यों?

दिल्ली के उपराज्यपाल का पद इस हिसाब से भी बेहद महत्वपूर्ण हो गया है कि दिल्ली के हाईकोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि दिल्ली सरकार का प्रशासनिक प्रमुख उपराज्यपाल ही है.

चर्चा में क्यों?

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों को लेकर भी अनिल बैजल का नाम कई मौकों पर चर्चा में रहा था. केजरीवाल सरकार ने इन पर काम नहीं करने देने सहित केंद्र सरकार का एजेंट होने का भी आरोप लगाया था. अनिल बैजल का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है जब तीन नगर निगमों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. बता दें केंद्र सरकार ने तीन निगमों के एकीकरण हेतु अधिसूचना जारी की है जिसके बाद चुनाव होंगे.

अनिल बैजल के बारे में

अनिल बैजल ने नजीब जंग के इस्‍तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल का पद संभाला था. अनिल बैजल साल 1969 बैच के आईएएस अफसर थे. वे अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्‍व वाली सरकार में केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं.

वे दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव, प्रसार भारती के सीईओ, इंडियन एयरलाइंस के एमडी, गोवा के विकास आयुक्त, दिल्ली के आयुक्त (बिक्री कर और उत्पाद शुल्क) के पद पर भी रहे.

वे दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल बनाए गए थे. वे साल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वे इसके बाद जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्यूअल मिशन से भी जुड़े रहे.

उन्होंने गृह सचिव रहने के दौरान ही किरण बेदी पर कार्रवाई की थी तथा उन्हें हेड ऑफ जेल्स के पद से हटा दिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किरण बेदी पर जेल के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News