दोहरी ओलंपिक पदक विजेता जोआना रौसेल द्वारा संन्यास की घोषणा

Mar 15, 2017, 09:56 IST

जोआना रौसेल शैंड ने 2008, 2009, 2012 तथा 2014 में विश्व चैंपियनशिप के महिला मुकाबलों में चारों प्रतियोगिताएं जीती थीं.

Joanna Rowsell Shandसाइकलिंग में दोहरे ओलंपिक पदक जीतने वाली खिलाड़ी जोआना रौसेल शैंड ने 14 मार्च 2017 को अंतरराष्ट्रीय खेलों से संन्यास की घोषणा की.

शैंड ने 2008, 2009, 2012 तथा 2014 में विश्व चैंपियनशिप के महिला मुकाबलों में चारों प्रतियोगिताएं जीती थीं. उन्होंने लंदन ओलंपिक (2012) तथा रियो ओलंपिक (2016) में भी स्वर्ण पदक जीता.

उन्होंने 2014 में एकल विश्व चैंपियनशिप ख़िताब भी प्राप्त किया.

CA eBook

जोआना रौसेल शैंड

•    उनका जन्म 5 दिसंबर 1988 को ब्रिटेन में हुआ.

•    वे ट्रैक एंड रोड प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली विश्वप्रसिद्ध साइकिलिस्ट हैं.

•    वर्ष 2004 में ब्रिटिश साइकिलिंग टैलेंट टीम प्रोग्राम में उनका चयन हुआ.

•    जूनियर खिलाड़ी के रूप में उन्होंने 2005 और 2006 में ब्रिटिश नेशनल ट्रैक चैंपियनशिप ख़िताब जीता.

•    सीनियर श्रेणी में उन्होंने 2006 में ब्रिटिश नेशनल वीमेन सीरीज प्रतियोगिता ख़िताब जीता.

•    उन्होंने वर्ष 2008, 2009, 2012 तथा 2014 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

•    उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों तथा 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता.

•    उन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों के एकल प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News