साइकलिंग में दोहरे ओलंपिक पदक जीतने वाली खिलाड़ी जोआना रौसेल शैंड ने 14 मार्च 2017 को अंतरराष्ट्रीय खेलों से संन्यास की घोषणा की.
शैंड ने 2008, 2009, 2012 तथा 2014 में विश्व चैंपियनशिप के महिला मुकाबलों में चारों प्रतियोगिताएं जीती थीं. उन्होंने लंदन ओलंपिक (2012) तथा रियो ओलंपिक (2016) में भी स्वर्ण पदक जीता.
उन्होंने 2014 में एकल विश्व चैंपियनशिप ख़िताब भी प्राप्त किया.
जोआना रौसेल शैंड
• उनका जन्म 5 दिसंबर 1988 को ब्रिटेन में हुआ.
• वे ट्रैक एंड रोड प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली विश्वप्रसिद्ध साइकिलिस्ट हैं.
• वर्ष 2004 में ब्रिटिश साइकिलिंग टैलेंट टीम प्रोग्राम में उनका चयन हुआ.
• जूनियर खिलाड़ी के रूप में उन्होंने 2005 और 2006 में ब्रिटिश नेशनल ट्रैक चैंपियनशिप ख़िताब जीता.
• सीनियर श्रेणी में उन्होंने 2006 में ब्रिटिश नेशनल वीमेन सीरीज प्रतियोगिता ख़िताब जीता.
• उन्होंने वर्ष 2008, 2009, 2012 तथा 2014 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
• उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों तथा 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता.
• उन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों के एकल प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation