ब्रिटिश निर्देशक केन लोच की फिल्म ‘आई, डेनियल ब्लेक’ 22 मई 2016 को कांस फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी’ओर पुरस्कार से सम्मानित की गयी.
वर्ष 2006 के बाद सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए यह लोच को मिला दूसरा पुरस्कार है. इससे पहले उन्हें ‘द विंड दैट शेक्स द बार्ले’ के लिए यह पुरस्कार मिल चुका है.
केन लोच
• लोच एक ब्रिटिश फिल्म निर्देशक हैं.
• वे प्राकृतिक, सामाजिक एवं यथार्थवादी फिल्मों के निर्देशन हेतु जाने जाते हैं.
• वर्ष 1969 में बनी उनकी फिल्म ‘केस’ को ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट द्वारा 20वीं सदी की सातवीं सबसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया.
पाल्मे डी’ओर
• पाल्मे डी’ओर (गोल्डन पाम) कांस फिल्म फेस्टिवल में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है.
• इसकी शुरुआत वर्ष 1955 में की गयी.
• पाल्मे डी’ओर पुरस्कार डेल्बेर्ट मन को मार्टी के लिए दिया गया.
• 2016 में जेन कैंपियन एकमात्र ऐसी महिला निर्देशक बनीं जिन्हें फिल्म द पियानो के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
• वर्ष 2015 में जैक्स ऑडियार्ड को धीपन के लिए पाल्मे डी’ओर प्रदान किया गया.
कांस फिल्म फेस्टिवल
• यह एक वार्षिक फिल्म फेस्टिवल है जिसका आयोजन फ़्रांस स्थित कांस में किया जाता है.
• इसमें विश्व भर से नयी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है.
• इसकी स्थापना वर्ष 1946 में की गयी.
• 1 जुलाई 2014 को फ्रेंच टीवी ऑपरेटर कैनल+पियरे लेसक्योर को कांस फेस्टिवल का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
• बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने गिल्स जैकब को फेस्टिवल का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया.
• वर्ष 2016 का कांस फिल्म फेस्टिवल 11 मई से 22 मई 2016 तक आयोजित किया गया. ऑस्ट्रेलियन फिल्म डायरेक्टर जॉर्ज मिलर को जूरी प्रेसिडेंट घोषित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation