केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस 7 सितंबर, 2020 को नीले आकाश के लिए स्वच्छ वायु के पहले अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर एक वेबिनार की अध्यक्षता की.
पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार, 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के शहरी विकास विभागों और पर्यावरण विभागों के प्रमुख सचिव इस वेबिनार में शामिल हुए थे. NCAP में चिन्हित 122 शहरों के आयुक्तों ने भी इस वेबिनार में भाग लिया.
इस वेबिनार के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत शामिल उन विभिन गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की जोकि वर्ष 2019 में शुरू की गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2020 को लाल किले से अपने संबोधन में 100 शहरों में ‘वायु गुणवत्ता में समग्र सुधार’ की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला था.
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू की गई विवरणिका (ब्रोशर)
इस अवसर पर, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वायु प्रदूषण के मुद्दे को संबोधित किया, उन्होंने एकीकृत उपायों पर एक विवरणिका भी जारी की जो राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत वायु प्रदूषण से निपटने में मदद करेगी.
केंद्रीय मंत्री के अनुसार, सभी चिन्हित 122 शहरों में शहर-विशिष्ट योजना पर जोर दिया जाएगा.
नीले आकाश के लिए स्वच्छ वायु हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस के विभिन्न उद्देश्य
- इस दिन का उद्देश्य सभी स्तरों पर सार्वजनिक जागरूकता को बढ़ाना है क्योंकि स्वच्छ हवा उत्पादकता, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
- यह अन्य पर्यावरणीय और विकासात्मक चुनौतियों जैसेकि, ग्लोबल सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स और क्लाइमेट चेंज से वायु गुणवत्ता की निकटता को भी प्रदर्शित करेगा.
- क्रियात्मक ज्ञान, सर्वोत्तम प्रथाओं, सफलता की कहानियों और नवाचारों को साझा करके हवा की गुणवत्ता में सुधार करने वाले समाधानों को सुगम बनाना.
- यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस उन अंतर्राष्ट्रीय अभिनेताओं को एक साथ लाएगा जो इस विषय पर काम कर रहे हैं ताकि प्रभावी वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए एक रणनीतिक गठबंधन तैयार किया जा सके.
नीले आकाश के लिए स्वच्छ वायु के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के बारे में
19 दिसंबर, 2020 को, संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने वर्ष 2020 से शुरू करके, प्रत्येक वर्ष 7 सितंबर को नीले आकाश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाने का संकल्प लिया था.
महासभा ने अपने 74वें सत्र के दौरान इस संकल्प को अपनाया और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) को भी इस दिन को मनाने के लिए आमंत्रित किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation