भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य महासंघ (फिक्की) ने 1 अप्रैल 2016 को ऑस्ट्रेलिया इंडिया बिजनेस काउंसिल (AIBC) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की. इस समझौते का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार संबंधों को मजबूती और बढ़ावा देना था.
इस समझौते पर वित्त मंत्री अरुण जेटली की उपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए इन्वेस्ट इन इंडिया राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे.
समझौते की मुख्य बातें
• इस समझौते ने भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार एवं निवेश संबंधों को बढ़ावा देने, सुविधाजनक बनाने और विस्तार करने के लिए दोनों संगठनों के बीच जारी संबंधों को पुनर्जीवित किया.
• इसने आगामी इंगेजिंग विद इंडिया कॉन्फ्रेंस के लिए भागीदारी को मजबूती प्रदान की. कॉन्फ्रेंस 16 और 17 मई 2016 को आयोजित की जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया इंडिया बिजनेस काउंसिल के बारे में
एआईबीसी बहुराष्ट्रीय सदस्यों वाला संगठन है. इसमें सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन, एडिलेड, पर्श और कैनबेरा एक्टिव चैप्टर्स हैं.
यह फेडरल और राज्य सरकार की एजेंसियों, राजनीतिक संगठनों एवं औद्योगिक निकायों के साथ करीबी संबंध बनाए रखता है.
ऑस्ट्रेलिया और भारत में एआईबीसी की गतिविधियों में शामिल है :
• भारतीय सरकार ऑस्ट्रेलिया की संघीय एवं राज्य सरकारें, प्रमुख व्यापार एवं निवेश निकाय समेत प्रमुख हितधारकों के साथ नीतिगत एवं व्यापार नियोजन गतिविधियां.
• भारत के लिए लक्षित ऑस्ट्रेलियाई व्यापार प्रतिनिधिमंडलों को संगठित करना.
• ऑस्ट्रेलिया में भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी करना.
• उच्च प्रोफाइल वाले वक्ताओं के साथ वार्षिक ऑस्ट्रिलियाई भारतीय संबोधन.
• सदस्यों के लिए भारतीय बजट एवं आर्थिक अपडेट्स.
• भारत और ऑस्ट्रेलिया के गणमान्य व्यक्तियों के साथ प्रमुख व्यापार इवेन्ट्स.
• सदस्यों के लिए भारत के साथ भागीदारी हेतु व्यापार नेटवर्किंग इवेन्ट्स.
• सदस्यों के लिए व्यापार जानकारी एवं शैक्षणिक इवेन्ट्स.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation