अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच करने वाले जस्टिस मुकुल मुदगल को 14 मई 2016 को अपनी संचालन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया.
यूरोपीय कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (ECJ) के अधिवक्ता जनरल लुइस मिगुएल मादुरो (पुर्तगाल) को फीफा संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
इसके अलावा जस्टिस मुदगल और लुइस मिगुएल मादुरो को फीफा के इंडिपेंडेंट रिव्यु समिति का अध्यक्ष भी नियुक्त निया गया.
मुदगल पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायधीश है और आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग जांच समिति के अध्यक्ष रह चके है.
जस्टिस मुदगल फिरोजशाह कोटला मैदान में अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल के मैचों की देखरेख में शामिल थे.
एशियाई फुटबाल महासंघ (एएफसी) ने हाल ही में उन्हें इसी काम के लिए अपनी टीम में शामिल किया था.
उनके नियुक्ति की घोषणा मेक्सिको सिटी में आयोजित 66वें वार्षिक फीफा कांग्रेस के दौरान की गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation