अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का 9 अगस्त 2016 को निधन हो गया. वे 47 वर्ष के थे. वे अरुणाचल प्रदेश के 9वें मुख्यमंत्री थे.
कलिखो पुल के बारे में:
• कलिखो पुल का जन्म 20 जुलाई 1969 को हुआ था.
• वे 19 फरवरी 2016 में अरुणाचल प्रदेश के 9वें मुख्यमंत्री बने थे.
• वे वर्ष 2003 से 2007 तक मुख्यमंत्री गेगांग अपांग के मंत्रालय में राज्य वित्त मंत्री रह चुके थे.
• कलिखो पुल वर्ष 1995 के बाद से लगातार पांच बार विधानसभा चुनाव जीते थे.
• वे 1995 से 1997 तक वित्त उपमंत्री भी रहे.
• वे वर्ष 1997 से 1999 तक बिजली राज्य मंत्री रहे.
• कलिखो पुल 1999 से 2002 तक वित्त राज्य मंत्री थे.
• उन्हें एक उच्चस्तरीय समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया था.
• वे लगभग एक साल तक मुख्यमंत्री के सलाहकार भी थे.
• वे 2002 से 2003 तक भूमि प्रबंधन के राज्य मंत्री रहे और 2003 से 2005 तक वित्त मंत्रालय भी संभाला था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation