चीन को लेकर खास विशेषज्ञता रखने वाले और पूर्व राजनयिक विक्रम मिसरी को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) बनाया गया है. वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को रिपोर्ट करेंगे. चीन के साथ मौजूदा संबंधों के मद्देनजर उनकी नियुक्ति को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
दरअसल, चीन से तनाव खत्म करने के प्रयासों में एनएसए भी जुटे हैं. ऐसे में विक्रम मिसरी के अनुभवों का भी उन्हें लाभ मिल सकेगा. विदेश मंत्रालय ने हाल में मिसरी की जगह प्रदीप कुमार रावत को चीन में नया राजदूत बनाया था. वो मौजूदा डिप्टी एनएसए पंकज सरन की जगह लेंगे जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
Vikram Misri, former envoy to China, appointed Deputy NSA
— ANI Digital (@ani_digital) December 27, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/qTB3LHTA1w pic.twitter.com/thvhdcYki7
विक्रम मिसरी: एक नजर में
• 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) अधिकारी मिसरी चीन में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं. मिसरी विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी समेत कई पद संभाल चुके हैं.
• मिसरी 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) अधिकारी हैं. उन्हें हिंद प्रशांत क्षेत्र के मामलों में भी अच्छा रणनीतिकार माना जाता है.
• मिसरी विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त प्रधानमंत्री कार्यालय में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. वे अक्टूबर 2012 से मई 2014 तक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल में और उसके बाद मई 2014 से जुलाई 2014 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बतौर निची सचिव काम कर चुके हैं.
• इसके पहले म्यांमार और स्पेन में भारतीय राजदूत के तौर पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं. वे तीन साल तक एडवरटाइजिंग और एडवरटाइजिंग फिल्म मेकिंग में भी काम कर चुके हैं.
• उन्होंने यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तरी अमेरिका में विभिन्न भारतीय मिशनों में भी काम किया है.
• भूटान की सीमा पर डोकलाम में जब भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने थीं और दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था. उसके बाद ही मिसरी को चीन में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया था.
• उन्होंने 2014 से 2017 तक दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय के पूर्व एशिया संभाग में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation