भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल सुनीथ फ्रांसिस का 04 मार्च 2022 को निधन हो गया. वे 88 साल के थे. इसकी पुष्टी एक आधिकारिक बयान में की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 04 मार्च को भारतीय थल सेना के पूर्व अध्यक्ष सुनीथ फ्रांसिस रोड्रिग्स के निधन पर शोक जताया और कहा कि उत्कृष्ट सेवाओं हेतु देश उनका ऋणी रहेगा.
भारतीय सेना ने ट्विटर पर लिखा कि जनरल एमएम नरवणे, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) और भारतीय सेना ने पूर्व सेना प्रमुख के दुखद निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि वे एक विचारक एवं रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं. वे अपने पीछे राष्ट्र के प्रति अत्यधिक समर्पण और सेवा की विरासत छोड़ कर गए हैं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल सुनीथ फ्रांसिस रॉड्रिक्स के निधन पर शोक व्यक्त किया. भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (General MM Naravane) और भारतीय सेना के सभी रैंकों के जनरल ने सुनीथ फ्रांसिस रोड्रिग्स के निधन पर संवेदना जताई है.
Former Chief of Army Staff (COAS) General SF Rodrigues passed away today. He served as the COAS between 1990-93. Army Chief General MM Naravane expresses his heartfelt condolences on the passing away of General SF Rodrigues: Indian Army pic.twitter.com/PGush8nEvZ
— ANI (@ANI) March 4, 2022
रिटायर्ड जनरल एसएफ रोड्रिग्स के बारे में
• जनरल रोड्रिग्स का जन्म साल 1933 में बॉम्बे में हुआ था. उनका जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता गोवा से थे.
• उन्हें 08 नवंबर 2004 को पंजाब का राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया था.
• रिटायर्ड जनरल एसएफ रोड्रिग्स ने साल 1990 से साल 1993 तक भारतीय सेना का नेतृत्व किया था. उन्होंने अपने 40 साल के शानदार सफर में भारतीय सेना के अतिरिक्त, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार बोर्ड में दो कार्यकालों की सेवा की. वे साल 2004 से साल 2010 तक पंजाब के राज्यपाल भी रहे.
• सेना की तरफ से कहा गया कि वे अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से सामाजिक एवं साहित्यिक गतिविधि में भाग लेते थे. वे रणनीतिक विषयों पर कई वार्ताएं भी कर चुके थे.
• वे 1979 से नवंबर 1981 तक रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज में मुख्य प्रशिक्षक थे. वे अपने पीछे राष्ट्र के लिए अत्यंत समर्पण तथा सेवा की विरासत अपने छोड़ गए हैं.
• ब्रिगेडियर के तौर पर एसएफ रॉड्रिग्ज ने साल 1975 से साल 1977 तक एक उच्च ऊंचाई वाले इलाके में एक पर्वत पैदल सेना ब्रिगेड की कमान संभाली थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation