पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. शिवशंकर का 27 फरवरी 2017 को निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे. वे वृद्धावस्था संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
उन्होंने मानव संसाधन, विदेश मंत्रालय, वाणिज्य जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी.
पी. शिवशंकर के बारे में:
• पी. शिवशंकर का जन्म 10 अगस्त 1929 को हैदराबाद में हुआ था.
• उन्होंने इंदिरा गांधी के अनुरोध पर आपातकाल से संबंधित बहुत सारे मुकदमों की पैरवी की.
• वे वर्ष 1978 और वर्ष 1980 में सिकंदराबाद से सांसद के रूप में जीते.
• वे वर्ष 1980 में केंद्र सरकार में कानून और उर्जा मंत्री बने.
• वे बाद में गुजरात से राज्यसभा के लिए भी चुने गए.
• वे सिक्किम और केरल के राज्यपाल भी रहे हैं.
• वे इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे.
• वे इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में विधि मंत्री रहे.
• उन्होंने राज्यसभा में सदन के नेता तथा नेता प्रतिपक्ष दोनों का दायित्व अलग-अलग समय निभाया.
• वे योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया.
• वे वर्ष 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी में शामिल हुए थे.
• उन्होंने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में सेवा दी थी लेकिन बाद में उन्होंने उच्च न्यायालय में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वे उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में प्रेक्टिस करने लगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation