G20 शिखर सम्मेलन 2023 के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसमें शामिल होने वाले विदेशी मेहमान भी भारत आने शुरू हो गए है. इसका आयोजन अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में किया जायेगा.
G20 शिखर सम्मेलन 2023 को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. देश सहित पूरी दुनिया में इस G20 सम्मेलन की चर्चा हो रही है. ऐसे में भारतीय वायु सेना भी इस जश्न में शामिल हो गया है.
*#G20 Celebration* Wg Cdr Gajanand Yadava posted at Air Force Station Madh Island celebrated G20 summit in the blue sky. He skydived from 10000 feet with G20 handheld flag at Air Force Station Phalodi pic.twitter.com/wuToSLgBay
— C PRO South Western Air Command (@SWAC_IAF) March 7, 2023
अनन्त आकाश में पहुंचा G20 का जश्न:
भारत की अध्यक्षता में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन का जश्न धरती सहित असमान में भी मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में वायु सेना के विंग कमांडर गजानंद यादव (Wing Commander Gajanand Yadav) ने अनन्त आकाश की ऊंचाई में G20 शिखर सम्मेलन का जश्न मनाया.
10000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा G20 ध्वज:
भारतीय वायु सेना स्टेशन मध द्वीप (Madh Island) पर तैनात विंग कमांडर गजानंद यादव ने G20 ध्वज के साथ 10000 फीट की ऊंचाई से स्काइडाइविंग की और भारत में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन का जश्न मनाया. विंग कमांडर गजानंद यादव वायु सेना स्टेशन फलोदी से 10000 फीट की ऊंचाई पर स्काइडाइविंग की.
कौन है गजानंद यादव?
विंग कमांडर गजानंद यादव एक पैराशूट जंप इंस्ट्रक्टर है. वह इंडियन एयरफोर्स की स्काईडाइविंग टीम आकाशगंगा (AkashGanga) के सदस्य है. उन्होंने अपने पूरे करियर में 2900 से अधिक बार आसमान से छलांग लगा चुके हैं.
भारत पहली बार कर रहा मेजबानी:
भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी पहली बार कर रहा है. बात दें की विश्व के नेताओं का दिल्ली आने का सिलसिला शुरू भी हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी दिल्ली पहुंच चुके है.
G20 के सदस्य देश:
G20 में दुनिया की मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देशों के अलावा दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं को स्थान दिया गया है. ग्रुप ऑफ 20 में 19 देश (अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका) और यूरोपीय संघ शामिल हैं.
G20 समिट 2023 थीम:
G20 शिखर सम्मेलन 2023 वसुधैव कुटुंबकम (वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर) थीम के तहत आयोजित किया जा रहा है, जो मानव, सूक्ष्मजीवों सहित सभी जीवन के मूल्य और पृथ्वी ग्रह और व्यापक ब्रह्मांड में उनके अंतर्संबंध पर केंद्रित है.
इसे भी पढ़ें:
क्या है भारत मंडपम जहां आयोजित किया जायेगा G20 समिट, 07 पॉइंट्स में समझे
क्या है G20, जिसकी मेजबानी कर रहा भारत, 10 सवाल-जवाब में जानें सबकुछ
Delhi G20 Summit में मेहमानों को कौन से भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे, ये रही पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation