समलैंगिक अधिकारों की कार्यकर्ता एडिथ विंडसर का 12 सितंबर 2017 को न्यूयॉर्क में निधन हो गया. वे 88 वर्ष की थीं.
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने जून 2013 में 5-4 के मत से यह निर्णय दिया था कि कानून का यह प्रावधान असंवैधानिक था एवं कानूनी तौर पर विवाहित समलैंगिक जोड़े भी सामान्य जोड़ों की ही तरह संघीय अधिकारों एवं लाभ के हकदार हैं.
एडिथ विंडसर
• उनका जन्म 20 जून 1929 को हुआ था. वे एक अमेरिकी लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल एवं ट्रांसजेंडर (एलजीबीटी) अधिकारों की कार्यकर्ता हैं.
• उन्होंने समलैंगिक संबंधों को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी.
• उनकी बदौलत ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संघीय सरकार का विवाह प्रतिबंध रद्द हो गया और 2015 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर समलैंगिकों को भी शादी करने का अधिकार मिल गया.
• उन्होंने अमेरिकी सरकार पर मुकदमा दायर किया था जब उन्हें उनकी पत्नी थिया स्पायर के निधन के बाद कर के रूप में में 3,63,053 डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया था.
• थिया स्पायर के निधन के बाद विंडसर ने संघीय सरकार पर मुकदमा दायर कर किया जिसमें उन्होंने कहा कि विवाह को पुरुष और महिला के बीच संबंध के तौर पर परिभाषित करने के कारण उन्हें स्पायर की संपत्ति से बेदखल कर दिया गया.
• इसके कारण उन्हें भारी करों का भुगतान करना पड़ा जो कि सामान्य दंपत्ति पर नहीं लगाये जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation