समलैंगिक अधिकारों की कार्यकर्ता एडिथ विंडसर का निधन

Sep 13, 2017, 14:59 IST

एडिथ विंडसर के प्रयासों से अमेरिका में 2015 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर समलैंगिकों को भी शादी करने का अधिकारप्राप्त हो गया.

Edie Windsor. Image Credit: Wikimedia Commons
Edie Windsor. Image Credit: Wikimedia Commons

समलैंगिक अधिकारों की कार्यकर्ता एडिथ विंडसर का 12 सितंबर 2017 को न्यूयॉर्क में निधन हो गया. वे 88 वर्ष की थीं.

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने जून 2013 में 5-4 के मत से यह निर्णय दिया था कि कानून का यह प्रावधान असंवैधानिक था एवं कानूनी तौर पर विवाहित समलैंगिक जोड़े भी सामान्य जोड़ों की ही तरह संघीय अधिकारों एवं लाभ के हकदार हैं.

एडिथ विंडसर

•    उनका जन्म 20 जून 1929 को हुआ था. वे एक अमेरिकी लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल एवं ट्रांसजेंडर (एलजीबीटी) अधिकारों की कार्यकर्ता हैं.

•    उन्होंने समलैंगिक संबंधों को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

CA eBook


•    उनकी बदौलत ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संघीय सरकार का विवाह प्रतिबंध रद्द हो गया और 2015 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर समलैंगिकों को भी शादी करने का अधिकार मिल गया.

•    उन्होंने अमेरिकी सरकार पर मुकदमा दायर किया था जब उन्हें उनकी पत्नी थिया स्पायर के निधन के बाद कर के रूप में में 3,63,053 डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया था.

•    थिया स्पायर के निधन के बाद विंडसर ने संघीय सरकार पर मुकदमा दायर कर किया जिसमें उन्होंने कहा कि विवाह को पुरुष और महिला के बीच संबंध के तौर पर परिभाषित करने के कारण उन्हें स्पायर की संपत्ति से बेदखल कर दिया गया.

•    इसके कारण उन्हें भारी करों का भुगतान करना पड़ा जो कि सामान्य दंपत्ति पर नहीं लगाये जाते हैं.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News