भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 13 सितंबर 2017 को गोवा को 36वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थल के रूप में चयनित किया. राज्य खेल मंत्री मनोहर अजगाओंकर ने इस संबंध में घोषणा जारी की.
अजगाओंकर ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पत्र लिखकर नवम्बर 2017 में राज्य को इस खेल के आयोजन हेतु अधिकार प्रदान किये.
राष्ट्रीय खेल
• भारत के राष्ट्रीय खेलों में विभिन्न विषय शामिल हैं जिनमें भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं.
• राष्ट्रीय खेलों को पहले भारतीय ओलंपिक खेलों के रूप में जाना जाता था.
• 1920 के दशक के आरंभ में भारत में ओलंपिक आंदोलन की शुरुआत हुई थी. भारत ने 1920 के एंटवर्प ओलंपिक में हिस्सा लिया था.
• एक अंतरिम भारतीय ओलंपिक संघ की स्थापना 1924 में की गयी थी. 1924 के ओलंपिक खेलों के लिए फरवरी 1924 में दिल्ली में भारतीय ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया.
• इसके बाद प्रत्येक दो वर्ष के बाद इन खेलों का आयोजन होने लगा जिन्हें बाद में राष्ट्रीय खेल के नाम से जाना जाने लगा.
• भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय खेलों को भारत में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित करना आरंभ कर दिया. इससे भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए सहायता प्राप्त होती है.
• ओलंपिक खेलों की तर्ज पर भारत में पहली बार 1985 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation