तकनीकी क्षेत्र की कंपनी गूगल ने 3 मई 2016 को भारतीय मूल के एक उद्यमी द्वारा शुरू किए गए टेक्नॉलॉजी स्टार्टअप का अधिग्रहण किया है. टोरंटो आधारित सिनर्जीस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उद्यमी वरुण मल्होत्रा ने 2013 में यह स्टार्टअप गूगल ऐप्स की ट्रेनिंग देने के लक्ष्य के साथ शुरू किया था.
यह अधिग्रहण गूगल द्वारा अपने ग्राहकों को गूगल ऐप्स प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाने की योजना के तहत किया गया है.
गूगल के बारे में-
• गूगल एक अमरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है. जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कंप्युटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूंजी लगाई है.
• यह इन्टरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है यह मुनाफा मुख्यतया अपने विज्ञापन प्रोग्राम ऐडवर्ड्स (AdWords) से कमाती है.
• यह कम्पनी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा संस्थापित की गयी थी.
• इन्हें प्रायः "गूगल गाइस" के नाम से सम्बोधित किया जाता है.
• सितम्बर 4, 1998 को इसे एक निजी -आयोजित कम्पनी में निगमित किया गया.
• इसका पहला सार्वजनिक कार्य/सेवा 19 अगस्त 2004 को प्रारम्भ हुआ.
• इसी दिन लैरी पेज, सर्जी ब्रिन और एरिक स्ख्मिड्ट ने गूगल में अगले बीस वर्षों (2024) तक एक साथ कार्य करने की रजामंदी की.
• कम्पनी का शुरूआत से ही "विश्व में ज्ञान को व्यवस्थित तथा सर्वत्र उपलब्ध और लाभप्रद करना" कथित मिशन रहा है.
• कम्पनी का गैर-कार्यालयीन नारा, जोकि गूगल इन्जीनियर पौल बुखीट ने निकाला था, है – "डोन्ट बी इवल (बुरा न बनें)
• सन 2006 से कंपनी का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation