क्या आपने लंबे समय से अपना जीमेल (Gmail) अकाउंट लॉग इन नहीं किया है, अगर ऐसा है, तो अब वक्त आ गया है कि आप उसे चेक कर लें. बता दें कि गूगल इनएक्टिव एकाउंट्स (Inactive Accounts) को डिलीट करने की तैयारी में है, ताकि डिजिटल स्पेस साफ़ किया जा सके.
जी हां आपने सही सुना! इस साल गूगल ने यह घोषणा की है कि वह अपने नए 'Inactive Account Policy' के तहत 2 साल तक निष्क्रिय (Inactive) रहने वाले अकाउंट्स को प्लेटफ़ॉर्म से हटाएगा. लेकिन चिंता न करें, हम आपको बता रहे हैं कि आप अपना अकाउंट कैसे एक्टिव रख सकते है.
यह भी देखें:
बढ़ गयी UPI से पेमेंट की सीमा, जानें क्या है नई लिमिट?
क्यों Google जीमेल अकाउंट हटा रहा?
जीमेल का उपयोग दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं, चाहे वह छात्र हों या फिर कोई प्रोफेशनल हर साल जीमेल पर कई नए अकाउंट्स बनाए जाते हैं, लेकिन इनमें से कई अकाउंट्स समय के साथ निष्क्रिय हो जाते हैं.
बता दें कि कुछ अकाउंट्स तो ऐसे भी हैं जिनको बनाने वाले अब इस दुनिया में नहीं हैं. इन अकाउंट्स से गूगल के सर्वर पर बहुत सारा स्पेस यूज होता है, जिसे बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए गूगल ने यह कदम उठाया है.
जीमेल अकाउंट डिलीट हो गया तो क्या होगा?
अगर गूगल ने आपका अकाउंट हटा दिया, तो आप सिर्फ अपने Gmail Inbox तक ही नहीं, बल्कि गूगल ड्राइव (Google Drive), गूगल कैलंडर, गूगल फोटोज (Google Photos) जैसी अन्य गूगल की सेवाओं पर अपना डेटा खो देंगे. इसका मतलब है कि आपके जरूरी दस्तावेज़, तस्वीरें और व्यक्तिगत जानकारी स्थायी रूप से मिट सकती है.
कैसे बचाएं अपना Gmail अकाउंट?
अगर आपका Gmail अकाउंट इन-एक्टिव है और आप इसे फिर से एक्टिव रखना चाहते है तो सका तरीका बेहद आसान है. बता दें कि एक ईमेल भेजना या सिर्फ एक ईमेल पढ़ लेना भी आपकी इनाक्टिविटी (Inactivity) को रीसेट कर देगा और आपका अकाउंट एक्टिव रहेगा.
बता दें कि यह खबर उन लोगों के लिए खासतौर पर जरूरी है जिन्होंने पिछले 2 साल से अपना जीमेल अकाउंट चेक नहीं किया है.
गूगल के पास है अधिकार:
आपकी जानकारीके लिए बता दें कि यदि आपने भी पिछले दो साल से अपना जीमेल अकाउंट नहीं खोला है, तो आपका अकाउंट भी खतरे में हो सकता है. गूगल की नई इनएक्टिव पॉलिसी के अनुसार, गूगल को यह अधिकार है कि वह उन अकाउंट्स को डिलीट कर सकता है जो लगातार 2 साल तक निष्क्रिय (Inactive) रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपना अकाउंट एक्टिव रखना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द उसे एक्टिव कर लें.
यह भी देखें:
उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों को मिले नए नाम, यहां देखें सभी नाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation