Namo Bharat Rapid Rail: भारत की पहली वंदे मेट्रो सेवा का नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड रेल’ कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 16 सितंबर को भुज से अहमदाबाद के बीच चलने वाली इस सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे. इसका उद्घाटन भुज रेलवे स्टेशन से शाम 4:15 बजे किया जाएगा, जबकि प्रधानमंत्री अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री कई अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुब्बली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस, और दुर्ग से विशाखापत्तनम के रूट शामिल हैं.
यह भी देखें:
आज से बढ़ गयी UPI से पेमेंट की सीमा, जानें क्या है नई लिमिट?
उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों को मिले नए नाम, यहां देखें सभी नाम
भुज-अहमदाबाद नमो भारत रैपिड रेल हाई लाइट्स:
- अहमदाबाद-भुज नमो भारत रैपिड रेल 9 स्टेशनों पर रुकेगी और 360 किलोमीटर की दूरी को 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. ट्रेन की अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
- ट्रेन नंबर 94802 भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो हर दिन (रविवार को छोड़कर) सुबह 05:05 बजे भुज से चलेगी और उसी दिन 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस सेवा की शुरुआत 18 सितंबर से होगी.
- यह ट्रेन सबरमती, चांडियोडिया, वीरमगाम, ध्रांगधरा, हलवद, समाखियाली, भचाऊ, गांधीधाम और अंजार स्टेशनों पर रुकेगी.
- यह रैपिड रेल इंटरसिटी कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है, और इसकी नियमित सेवा 17 सितंबर से अहमदाबाद से शुरू होगी. इसमें यात्रा का कुल खर्च ₹455 होगा.
नमो भारत रैपिड रेल की खासियत:
रेलवे मंत्रालय के अनुसार, इस नमो भारत रैपिड रेल में 12 डिब्बे होंगे जिनमें 1,150 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. इसमें एर्गोनोमिक रूप से डिज़ाइन की गई सीटें, पूरी तरह वातानुकूलित केबिन और मॉड्यूलर इंटीरियर्स जैसी कई आधुनिक सुविधाएँ होंगी, जो इसे अन्य मेट्रो सेवाओं से बेहतर बनाती हैं.
इन वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी:
प्रधानमंत्री नीचे दिए गए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे जो भारत के प्रमुख शहरों के बीच बेहतर इंटरसिटी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
1. कोल्हापुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन महाराष्ट्र के कोल्हापुर और पुणे के बीच चलेगी.
2. पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन पुणे (महाराष्ट्र) और हुबली (कर्नाटक) के बीच चलेगी. यह सेवा महाराष्ट्र और कर्नाटक के प्रमुख शहरों के बीच बेहतर इंटरसिटी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
3. नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस: नागपुर (महाराष्ट्र) और सिकंदराबाद (तेलंगाना) के बीच यह ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी.
4. आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के आगरा और वाराणसी के बीच चलेगी. इस सेवा से आगरा और वाराणसी के बीच की यात्रा समय में कमी आएगी और तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
5. दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के दुर्ग और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच चलेगी.
यह भी देखें:
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर बनने वाली पहली पाकिस्तानी महिला कौन है? जानें
VIDEO | Take a peek into the Namo Bharat Rapid Rail which boasts of modern amenities and will operate between Bhuj and Ahmedabad. Prime Minister Narendra Modi is soon going to flag-off the rail. It's part of the Regional Rapid Transit System (RRTS).#NamoBharatRapidRail pic.twitter.com/2OZGJDQutE
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation