गूगल ने टेस्ट क्रिकेट को 140 साल पूरे होने पर डूडल बनाकर स्मरण किया. विश्व का पहला क्रिकेट टेस्ट 15 मार्च 1877 को खेला गया था. गूगल ने इस दिन को डूडल के जरिए समर्पित किया है.
क्रिकेट का सबसे लम्बा स्वरूप टेस्ट क्रिकेट होता है. इसे खिलाड़ियों की खेल क्षमता की वास्तविक परीक्षा माना गया है. क्रिकेट के इस प्रारूप में 5 दिन तक खेल होता है, और दोनों दलों को दो-दो बार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का मौका मिलता है. इसमें एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं.
इंग्लैंड टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच 15 मार्च 1877 को ये टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था. ये मैच 19 मार्च 1877 तक चला था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रनों से हरा दिया था.
हालांकि, अगला मैच 4 विकेट से जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज बराबर कर लिया. इस टेस्ट मैच की कोई समय सीमा नहीं थी. दोनों टीमों को दो दो पारियां खेलनी थीं. चाहे इसके लिए कितने दिन भी लगें.
पहली बार इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के बिली मिडविंटर ने टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लिए. इसी मैच में इसके बाद इंग्लैंड के अल्फ्रेड शॉ ने पांच तथा ऑस्ट्रेलिया के टॉम कैंडल ने सात विकेट लिए.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अल्फ्रेड शॉ ने चार्ल्स बैनरमैन को पहली बॉल फेंकी थी. टेस्ट क्रिकेट में बैनरमैन शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.
उन्होंने 165 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बैनरमैन की सेंचुरी की बदौलत 245 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 196 रनों पर आउट हो गई.
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बैनरमैन चल नहीं पाए तथा पूरी टीम 104 रनों पर आउट हो गई.
इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीतने के लिए सिर्फ 153 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 108 रन बनाकर आउट हो गई. पहला टेस्ट मैच चार दिनों तक खेला गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation